हार्दिक पांड्या की तरह उनकी मंगेतर नताशा स्टेनकोविक भी है बेहद ही हुनरबाज, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान
नताशा स्टेनकोविक (Image Credit: Instagram)

भारतीय टीम के धाकड़ आलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) में गजब का टैलेंट है ये तो किसी से नहीं छिपा है. अपने शानदार गेम्स से लोगों का दिल जीत लेने वाले हार्दिक पांड्या जितने बड़े हुनरबाज है उतनी ही टैलेंटेड हैं उनकी मंगेतर नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) भी. फिल्मों में तो नताशा के अभिनय को लोग देख चुके हैं लेकिन इसके साथ ही ये एक्ट्रेस हूला हूप (Hul Hoop) के खेल में काफी माहिर हैं. नताशा स्टेनकोविक ने कुछ समय पहले ही अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें ये एक्ट्रेस हूला हूप करती दिखाई दे रही है. इस दौरान नताशा बिना किसी परेशानी के जिस अंदाज में ये कर रही हैं उसे देखकर कहना गलत नहीं होगा कि उन्हें इस खेल में मानो महारत हासिल हो.

नताशा के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को कुछ ही मिनटों में हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. आपको बता दे कि लॉकडाउन के इस समय में हार्दिक और नताशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं. दोनों आए दिन अपने नए नए फोटोज शेयर करते रहते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Hula hoop🧡

A post shared by Nataša Stanković✨ (@natasastankovic__) on

वैसे आपको बता दे कि हार्दिक और नताशा न्यू ईयर 2020 के मौके पर एक दूसरे से सगाई कर ली थी. हार्दिक से पहले नताशा का नाम अभिनेता अर्जुन रामपाल के साथ भी जुड़ चुका है. खबरों के मुताबिक दोनों की मुलाकात फिल्म राजनीति के सेट पर हुई थी. जिसके बाद फिल्म डैडी के दौरान की अच्छी दोस्ती हो गई थी.