फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' 24 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म 2016 में आई फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' की सीक्वल है. इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, डायना पेंटी, जिम्मी शेरगिल, अली फजल, पीयूष मिश्रा और जस्सी गिल जैसे सितारें भी अहम भूमिका में हैं. इस सीरीज का पहला पार्ट दर्शकों को खूब पसंद आया था और इसलिए इस फिल्म से भी काफी उम्मीदें लगाई जा रही थी. इस वक्त हम मुदस्सर अजीज की इस फिल्म का प्रेस शो देख रहे हैं और आपके लिए इस फिल्म के पहले हाफ का रिव्यू लेकर आए हैं.
पिछली बार हमने फिल्म की कहानी को पाकिस्तान में सेट देखा और इस बार ये कहानी चीन की और बढ़ती है. बताया गया है कि चीन में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया है जिसके चलते डायना पेंटी जिनका नाम हैप्पी है, वो और गुड्डू (अली फजल) वहां गए हुए हैं. इसी के साथ सोनाक्षी सिन्हा भी किसी कारण चीन में मौजूद हैं. बताया गया कि चीन के कुछ लोग अपने किसी मकसद के चलते डायना पेंटी को किडनैप करना चाहते हैं लेकिन गलती से वो सोनाक्षी सिन्हा को किडनैप करते लेते हैं. ये कंफ्यूजन होती है क्योंकि इस फिल्म में सोनाक्षी के किरदार का नाम भी हैप्पी है. इसके बाद ये कंफ्यूजन का सिलसिला आगे बढ़ता है और कहानी में ऐसे ट्विस्ट्स और टर्न आते हैं जो दर्शकों को हंसा हंसाकर लोटपोट कर देंगे.
दिखाया गया कि सोनाक्षी सिन्हा किसी तरह किडनैपर्स के चंगुल से बच निकलती हैं और उनकी मुलाकात जस्सी गिल से होती है जो यहां खुशवंत का किरदार निभा रहे हैं. वो उनकी मदद करते हैं. इसके बाद जिमी शेरगिल और पियूष मिश्रा किडनैप किया जाता है. फिल्म में सबसे बेहतरीन है इसकी कॉमेडी. ये पिछली बार से भी ज्यादा इंटरटेनिंग है. जिम्मी शेरगिल इस फिल्म की जान हैं. जिस तरह से वो डायलॉग डिलीवरी कर रहे हैं वो लाजवाब है. फिल्म का पहला हिस्सा उस मोड़ पर खत्म होता है जहां आप इसे आगे देखने के लिए उत्सुक हो जाएंगे.
हम आशा करते हैं कि आपको फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' का यह क्विक रिव्यू पसंद आया होगा. जल्द ही हम आपके लिए इस फिल्म का पूरा रिव्यू लेकर हाजिर होंगे