फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म की टक्कर अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म 'जीनियस' से है. दोनों ही फिल्मों के रिव्यूज हम पहले ही आपके लिए पेश कर चुके हैं. जहां 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' उम्मीदों पर खड़ी उतरी है, वहीं फिल्म 'जीनियस' ने हमें निराश किया है. मुदस्सर अजीज की फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' 2016 में आई फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' का सीक्वल है. अगर आप कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म को देखने के बारे में सोच रहे हैं तो इन पांच वजहों से यह फिल्म आपको खूब पसंद आएगी. आइए एक नजर डालते हैं इन पांच कारणों पर :-
1. जिम्मी शेरगिल का बिंदास अंदाज : - जिम्मी शेरगिल इस फिल्म की जान है. उनके हर एक पंच पर आप खुद को हंसने से नहीं रोक पाएंगे. जिम्मी की कॉमिक टाइमिंग और डायलॉग डिलीवरी बेहतरीन है. उनका मजेदार अंदाज आपको खूब पसंद आएगा.
2. पीयूष मिश्रा का उर्दू बोलने का अनोखा स्टाइल : - इस सीरीज के पहले पार्ट में पीयूष मिश्रा ने सबका दिल जीत लिया था. उनके द्वारा अलग स्टाइल में बोले गए उर्दू के लफ्ज आपको खूब हंसाएंगे. इस फिल्म में भी उनका दमदार अभिनय आपको काफी इम्प्रेस करेगा.
3. पहले पार्ट से कनेक्शन : - इस फिल्म को बड़े ही बेहतरीन अंदाज में इसके पहले पार्ट से जोड़ा गया है. अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान कर रहे हैं तो यह बात जरुरी है कि आपने इसका पहला पार्ट देखा हो. फिल्म में बिलाल अहमद का भी जिक्र किया गया है. 'हैप्पी भाग जाएगी' में बिलाल अहमद का किरदार अभय देओल ने निभाया था पर वह इसके सीक्वल का हिस्सा नहीं है.
4. साधारण जोक्स भी लगते हैं फनी : - फिल्म के ऐसे कई डायलॉग है जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे. इस मूवी में कुछ ऐसे भी जोक्स है जो काफी साधारण है लेकिन फिल्म के दमदार बैकग्राउंड स्कोर की वजह से आपको हंसी आ ही जाएगी.
5. हैप्पीनेस का दोगुना डोज़ देती है यह फिल्म : - 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' आपको आपकी जिंदगी की सारी चिंताएं भुला देंगी. जब आप इस फिल्म को देखकर सिनेमाघरों से बाहर निकलेंगे, तब भी आपके चेहरे पर एक मुस्कान होगी.