Happy Lohri 2021: Kangana Ranaut ने शेयर की अपनी बचपन की लोहड़ी की यादें

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने बुधवार को याद किया कि कैसे वह हिमाचल प्रदेश में अपने बचपन के दिनों में लोहड़ी मनाया करती थीं. अभिनेत्री कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह बैंगनी रंग का कपड़ा पहने नजर आ रही हैं.

कंगना रनौत (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बुधवार को याद किया कि कैसे वह हिमाचल प्रदेश में अपने बचपन के दिनों में लोहड़ी मनाया करती थीं. अभिनेत्री कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह बैंगनी रंग का कपड़ा पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, "हिमाचल में हमारे यहां लोहड़ी गाने की परंपरा है, जब मैं छोटी थी, तो बच्चे समूह बनाकर लोहड़ी गाते थे और पैसे/मिठाइयां लेते थे. गांवों और संयुक्त परिवारों के बच्चों को शहर के एकल परिवार के बच्चों की अपेक्षा ज्यादा मौज-मस्ती करने को मिलता था. 2021 लोहड़ी की शुभकामनाएं."

कंगना ने 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर अपने गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि दुनिया से मोहभंग होने पर उन्होंने उन्हें (कंगना) एक उद्देश्य दिया. उन्होंने ट्वीट कर स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्होंने बताया कि कैसे उनकी शिक्षाओं ने उस समय उनकी मदद की जब उन्हें कोई उम्मीद नहीं थी. यह भी पढ़े: Kangana Ranaut ने Video शेयर कर उठाया सवाल, कहा- मुझे टॉर्चर क्यों किया जा रहा ?

इस बीच, अभिनेत्री ने अपनी अगली फिल्म 'धाकड़' की तैयारी शुरू कर दी है. कंगना रनौत फिल 'थलाइवी' में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के किरदार में नजर आएगी. इसके अलावा कंगना फिल्म 'तेजस' में जबरदस्त एक्शन सीन करती नजर आएगी.

Share Now

\