सितंबर महीने का 4 रविवार इंटरनेशनल डॉटर डे (Happy Daughters’ Day 2021) के रूप में मनाया जाता है. ऐसे में हर कोई अपनी बेटी को इस दिन खास फील करवाने की कोशिश करता है. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा के बेहद करीब हैं. कई मौकों पर वो अपना ये प्यार दिखाते भी रहते हैं. ऐसे में आज के दिन यानी 26 सितंबर को भी महानायक अमिताभ बच्चन ने श्वेता के साथ एक फोटो शेयर करते हुए बेहद ही भावुक पोस्ट लिखा.
इस फोटो में अमिताभ बच्चन और श्वेता किसी बात पर जोर जोर से हंसते दिखाई दे रहें हैं. जिसके साथ उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि हैप्पी डॉटर डे. बेटियां ना होती तो संसार, समाज, संस्कृति. सब के सब नदारत. जबकि वहीं श्वेता ने अमिताभ बच्चन के पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा लव यू पापा.
View this post on Instagram
बिग बी ने एक और पोस्ट लिखा
View this post on Instagram
आपको बता दे कि अमिताभ बच्चन आपने बच्चों के बेहद करीब है. वो हर मौके पर उन्हें विश करते दिखाई भी दे जाते हैं. सोशल मीडिया पर बिग बी का अंदाज बेहद पसंद भी किया जाता है.