Govinda Son Yashwardhan Car Accident: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के बेटे यशवर्धन की कार का हुआ एक्सीडेंट
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा के बेटे यशवर्धन की कार का एक्सीडेंट हो गया है. ये घटना जुहू की है जिसमें किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.
Govinda Son Yashwardhan Car Accident: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा के बेटे यशवर्धन की कार का एक्सीडेंट हो गया है. ये घटना जुहू की है जिसमें किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक गाड़ी यशवर्धन चला रहे थे वहीं दूसरी गाड़ी उनका ड्राइवर चला रहा था. इन्हें दो गाड़ियों की आपस में भिड़ंत हो गई है.
नसीब वश इस घटना में किसी को भी चोट नहीं लगी. इस हादसे में यशवर्धन की गाड़ी की हेडलाइट टूट गई है. इस मामले में किसी भी तरह की पुलिस कंप्लेंट नहीं की गई और आपसी सहमति से मामले को सुलझा लिया गया. ये भी पढ़ें: डेविड धवन पर भड़के गोविंदा, कहा- मैंने उनके साथ 17 फिल्में की हैं जो उनका बेटा भी नहीं करेगा
गौरतलब है लॉकडाउन के दिनों में भी गोविंदा सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस का मनोरंजन करते नजर आए. वो अपने कई मजेदार फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते नजर आए. गोविंदा आखिरी बार फिल्म 'रंगीला राजा' में नजर आए थे जो साल 2019 में रिलीज हुई थी.