Genius Quick Movie Review : वेद और विज्ञान का ज्ञानी है ये जीनियस, मिशन पूरा करने की है जिद्द

फिल्म 'जीनियस' इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म से निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा बॉलीवुड में अपने पहले कदम रखने जा रहे हैं.

बॉलीवुड Akash Jaiswal|
Genius Quick Movie Review : वेद और विज्ञान का ज्ञानी है ये जीनियस, मिशन पूरा करने की है जिद्द
फिल्म 'जीनियस' का पोस्टर (Photo Credits : Twitter)

फिल्म 'जीनियस' इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म से निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा बॉलीवुड में अपने पहले कदम रखने जा रहे हैं. इसके अलावा इशिता चौहान भी इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. नवजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म 'जीनियस' में एक नेगेटिव किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.फिल्म का निर्देशन खुद अनिल शर्मा ने किया है. फिल्म के ट्रेलर और गानों ने दर्शकों को काफी इम्प्रेस किया है. इस वक्त हम इस फिल्म का प्रेस शो देख रहे हैं और इसका पहला हाफ खत्म हो चुका है.

फिल्म की शुरुआत होती है इस सस्पेंस के साथ जहां उत्कर्ष शर्मा पर एक मुठभेड़ के दौरान जानलेवा हमला किया जाता है लेकिन वो किसी तरह वहां से बच निकलते हैं. उत्कर्ष नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी के अफसर हैं लेकिन अब उनपर हुए हमले के चलते वह शारीरिक तौर पर कमजोर हो गए हैं. इसी वजह से उन्हें एक बार फिर मिशन पर जाने नहीं दिया जाता है और वो बार बार अपनी काबिलियत को अपने वरिष्ठ अफसरों के सामने साबित करने में जुटे हुए हैं लेकिन यहां भी उन्हें मायूसी ही मिलती है. वो इस बात से हार जाते हैं कि उनके अपने लोगों ने ही उनका साथ छोड़ दिया.

फिल्म में इशिता चौहान उत्कर्ष की प्रेमिका के रोल में हैं जिन्हें वो अपनी जान से ज्यादा प्यार करते हैं. दिखाया गया है कि भारतीय सीक्रेट एजेंसी से जुड़ने से पहले उत्कर्ष वृंदावन के रहने वाले एक खुशहाल व्यक्ति थे. वो वृंदावन के नटखट व्यक्ति थे जिन्होंने बचपन में ही अपने माता पिता को खो दिया था. बाद में दिखाया गया है कि वो बड़े होकर पढ़ाई के लिए आईआईटी रुड़की में जाते हैं. सबसे अव्वल नंबर से पास होने के कारण वो यहां चर्चा का विषय बने हुए हैं. इस मोड़ पर उनकी और इशिता की मुलाकात दिखाई गई है. कॉलेज के दिनों में.html&link=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fgenius-quick-movie-review-24231.html&language=hi&handle=LatestLY&utm_source=Koo&utm_campaign=Social', 650, 420);" title="Share on Koo">

बॉलीवुड Akash Jaiswal|
Genius Quick Movie Review : वेद और विज्ञान का ज्ञानी है ये जीनियस, मिशन पूरा करने की है जिद्द
फिल्म 'जीनियस' का पोस्टर (Photo Credits : Twitter)

फिल्म 'जीनियस' इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म से निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा बॉलीवुड में अपने पहले कदम रखने जा रहे हैं. इसके अलावा इशिता चौहान भी इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. नवजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म 'जीनियस' में एक नेगेटिव किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.फिल्म का निर्देशन खुद अनिल शर्मा ने किया है. फिल्म के ट्रेलर और गानों ने दर्शकों को काफी इम्प्रेस किया है. इस वक्त हम इस फिल्म का प्रेस शो देख रहे हैं और इसका पहला हाफ खत्म हो चुका है.

फिल्म की शुरुआत होती है इस सस्पेंस के साथ जहां उत्कर्ष शर्मा पर एक मुठभेड़ के दौरान जानलेवा हमला किया जाता है लेकिन वो किसी तरह वहां से बच निकलते हैं. उत्कर्ष नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी के अफसर हैं लेकिन अब उनपर हुए हमले के चलते वह शारीरिक तौर पर कमजोर हो गए हैं. इसी वजह से उन्हें एक बार फिर मिशन पर जाने नहीं दिया जाता है और वो बार बार अपनी काबिलियत को अपने वरिष्ठ अफसरों के सामने साबित करने में जुटे हुए हैं लेकिन यहां भी उन्हें मायूसी ही मिलती है. वो इस बात से हार जाते हैं कि उनके अपने लोगों ने ही उनका साथ छोड़ दिया.

फिल्म में इशिता चौहान उत्कर्ष की प्रेमिका के रोल में हैं जिन्हें वो अपनी जान से ज्यादा प्यार करते हैं. दिखाया गया है कि भारतीय सीक्रेट एजेंसी से जुड़ने से पहले उत्कर्ष वृंदावन के रहने वाले एक खुशहाल व्यक्ति थे. वो वृंदावन के नटखट व्यक्ति थे जिन्होंने बचपन में ही अपने माता पिता को खो दिया था. बाद में दिखाया गया है कि वो बड़े होकर पढ़ाई के लिए आईआईटी रुड़की में जाते हैं. सबसे अव्वल नंबर से पास होने के कारण वो यहां चर्चा का विषय बने हुए हैं. इस मोड़ पर उनकी और इशिता की मुलाकात दिखाई गई है. कॉलेज के दिनों में वह पहली नजर में ही इशिता से प्रेम में पड़ जाते हैं. इशिता यहां दूसरे नंबर से पास होती हैं जिसके चलते उन्हें उत्कर्ष की बुद्धिमत्ता पर हमेशा शक रहता है लेकिन वो भी समय के साथ दूर हो जाता है. उत्कर्ष इशिता को प्रपोज करते हैं. ये भी बताया गया है कि कॉलेज के दिनों में उत्कर्ष के टैलेंट के चलते वो सरकारी कामों में भी पुलिस की मदद करते रहते हैं. बताया गया है कि इशिता अमेरिका चली जाती हैं औए उत्कर्ष रॉ जॉइन कर लेते हैं.

इसके बाद फिल्म एक बार फिर वर्तमान में पहुंच जाती है और बताया गया है कि इशिता उत्कर्ष की सेहत को लेकर परेशान हैं. लेकिन उत्कर्ष पर मिशन पूरा करने की धुन सवार है. आतंकवादी मंसूबों को रोकने और देश की रक्षा के लिए एक बार फिर वो मिशन पर निकल पड़ते हैं.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी यहां नेगेटिव रोल में हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं जहां नवाज होते हैं, वहां एंटरटेनमेंट की कमी नही होती. यहां वो नेगेटिव रोल में भी काफी एंटरटेनिंग है.

उम्मीद है आपको इस फिल्म का यह क्विक रिव्यू आपको पसंद आया होगा. 'जीनियस' के फुल रिव्यू के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहे.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel