Genelia D'souza Tests Negative for COVID-19: बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित थी और हाल ही में वो कोरोना को मात देकर वापस घर लौट आई हैं. इस बात की जानकारी खुद जेनेलिया ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट अपने फैंस और शुभचिंतकों को दी है. जेनेलिया ने बताया कि तीन हफ्ते पहले वो कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थी जिसके बाद अब उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
जेनेलिया ने ट्विटर पर अपना स्टेटमेंट पोस्ट करते हुए लिखा, "हाई, तीन हफ्ते पहले मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. पिछले 21 दिनों से मैं असिम्प्टोमैटिक थी. भगवान के आशीर्वाद से मैं आज मैं कोरोना नेगेटिव पाई गई हूं. सभी के आशीर्वाद से मेरे लिए इस बीमारी से लड़ाई थी जितनी आसान थी वहीं मैं बताना चाहूंगी कि 21 तक आइसोलेशन में रहना मेरे लिए भेहद चुनौतीपूर्ण था. चाहे जितना फेसटाइम कर लें या डिजिटल मीडिया पर समय बिताएं, अकेलेपन के इस एहसास का अंत नहीं होता. अपने परिवार के साथ वापस मिलकर मैं बेहद खुश हूं. अपने आपको प्रेम के साथ बनाए रखें, यही सच्ची ताकत है जो किसी इंसान को चाहिए. जल्दी टेस्ट कराएं, सेहतमंद खाएं, इस राक्षस से लड़ने का यही एक उपाय है."
— Genelia Deshmukh (@geneliad) August 29, 2020
जेनेलिया के इस खबर पर रियेक्ट करते हुए कई सारे सेलिब्रिटीज ने उन्हें बधाई दी है और उनके बेहतर स्वास्थ की कामना की है. पढ़ें ये ट्वीट्स:
सोफी चौधरी
So happy to hear you have recovered well Gene...lots of love to you and the fam ❤️😘 @geneliad
— Sophie C (@Sophie_Choudry) August 29, 2020
श्रुति सेठ
So glad you’re ok. Stay safe
— Shruti Seth (@SethShruti) August 29, 2020
तारा शर्मा
Aw. So glad you are better Genes lots of strength and love ..
— Tara Sharma Saluja (@tarasharmasaluj) August 29, 2020
फराह खान
Happy to have you back sweetheart ❤️
— Farah Khan (@FarahKhanAli) August 29, 2020
कुणाल कोहली
Stay strong. Take care. Good to hear that you’re better now.
— kunal kohli (@kunalkohli) August 29, 2020
हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर बच्चन परिवार को भी कोरोना से संक्रमित पाया गया था जिसके बाद उन्हें ट्रीटमेंट के लिए मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके कुछ दिनों के बाद ये सभी स्वस्थ होकर घर लौट आए.