Genelia D'souza Tests Negative for COVID-19: कोरोना को मात देकर घर लौटीं जेनेलिया डिसूजा, सेलिब्रिटीज ने ट्विटर पर दी बधाई
जेनेलिया डिसूजा (Photo Credits: Instagram)

Genelia D'souza Tests Negative for COVID-19: बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित थी और हाल ही में वो कोरोना को मात देकर वापस घर लौट आई हैं. इस बात की जानकारी खुद जेनेलिया ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट अपने फैंस और शुभचिंतकों को दी है. जेनेलिया ने बताया कि तीन हफ्ते पहले वो कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थी जिसके बाद अब उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

जेनेलिया ने ट्विटर पर अपना स्टेटमेंट पोस्ट करते हुए लिखा, "हाई, तीन हफ्ते पहले मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. पिछले 21 दिनों से मैं असिम्प्टोमैटिक थी. भगवान के आशीर्वाद से मैं आज मैं कोरोना नेगेटिव पाई गई हूं. सभी के आशीर्वाद से मेरे लिए इस बीमारी से लड़ाई थी जितनी आसान थी वहीं मैं बताना चाहूंगी कि 21 तक आइसोलेशन में रहना मेरे लिए भेहद चुनौतीपूर्ण था. चाहे जितना फेसटाइम कर लें या डिजिटल मीडिया पर समय बिताएं, अकेलेपन के इस एहसास का अंत नहीं होता. अपने परिवार के साथ वापस मिलकर मैं बेहद खुश हूं. अपने आपको प्रेम के साथ बनाए रखें, यही सच्ची ताकत है जो किसी इंसान को चाहिए. जल्दी टेस्ट कराएं, सेहतमंद खाएं, इस राक्षस से लड़ने का यही एक उपाय है."

जेनेलिया के इस खबर पर रियेक्ट करते हुए कई सारे सेलिब्रिटीज ने उन्हें बधाई दी है और उनके बेहतर स्वास्थ की कामना की है. पढ़ें ये ट्वीट्स:

सोफी चौधरी

श्रुति सेठ

ये भी पढ़ें: Lata Mangeshkar Building Sealed: लता मंगेशकर की बिल्डिंग में मिले कोरोना के 11 केस, BMC ने सील की इमारत

तारा शर्मा

फराह खान

कुणाल कोहली

हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर बच्चन परिवार को भी कोरोना से संक्रमित पाया गया था जिसके बाद उन्हें ट्रीटमेंट के लिए मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके कुछ दिनों के बाद ये सभी स्वस्थ होकर घर लौट आए.