बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) पर मुंबई महानगरपालिका (Brihanmumbai Municipal Corporation) ने कोविड-19 (COVID-19) नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उनपर एफआईआर दर्ज कराई है. एक्ट्रेस के खिलाफ सोमवार को एफआईआर दर्ज कराई गई थी. उनपर आरोप है कि कोरोना से संक्रमित होने के बावजूद वो शूटिंग करने बाहर निकली जिसके चलते उन्होंने अन्य लोगों को भी खतरे में डाल दिया. के-पश्चिम वॉर्ड के असिस्टेंट म्युनिसिपल कमिश्नर ने बताया था कि 11 मार्च को उनका एक अधिकारी अभिनेत्री के घर गया था जहां उन्होंने बीएमसी को लिखित रूप में बताया कि वो घर से बाहर नहीं निकलेंगी.
इसके बाद भी वो शूटिंग और अन्य वजहों से बाहर निकली थी जिसके बाद उनपर एफआई आर दर्ज कराई गई है. अब इस पूरे मामले पर गौहर खान ने खुद अभी अपनी प्रतिक्रिया दी है. हाल ही में अपने पिता को खो देने के गम के डूबी हुई एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अरबी की एक दुआ पोस्ट करते हुए लिखा, "सब्र और शुक्र. सच्चाई की हमेशा जीत होगी."
अपने इस शब्दों से गौहर ने इशारा दिया कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और इसकी सच्चाई जल्द सामने आ जाएगी. गौरतलब है कि गौहर की टीम की ओर से जारी किये स्टेटमेंट में कहा गया कि अभिनेत्री बीएमसी के साथ पूरी तरह से सहकार्य कर रही हैं और उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसलिए हम हाथ जोड़कर प्रार्थन करते हैं कि उन्हें समय दें ताकि वो इस दुखभरे समय से उबर सकें.
ज्ञात हो कि गौहर के पिता का 5 मार्च को निधन हो गया था. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. एक तरफ जहां गौहर इस सदमें से उबर रही थी वहीं दूसरी ओर जाने-अनजाने में कोविड-19 रूल्स के उल्लंघन के आरोप में वो कानूनी पचड़े में फंसती हुई नजर आ रही हैं.