देशभर में हुए लॉकडाउन (Lockdown) के चलते लगभग हर विभाग में इसका असर पड़ा है. लेकिन इस लॉकडाउन ने जिसे सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है वो फिल्म इंडस्ट्री. फिल्मों और टीवी जगत की शूटिंग पूरी तरह से बंद है. जिसके चलते इंडस्ट्री में काम करने वाले डेली वेजेस वर्कर्स का बुरा हाल हो रखा है. इस बीच अब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) को खत लिखकर पोस्ट प्रोडक्शन की इजाजत मांगी है.
इस लेटर में FWICE ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि इंडस्ट्री को फिल्मों, सीरियल और वेब शोज के पोस्ट प्रोडक्शन की अनुमति दी जाए. ताकि जिनकी शूटिंग पूरी हो चुकी है उसका पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरा किया जा सके. जिससे प्रोड्यूसर का वो प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो सके.
फेडरेशन के मुताबिक कोरोना वायरस के चलते शूटिंग शुरू नहीं की जा सकती लेकिन पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू होने बेरोजगार हुए हजारों तकनीशियनों को फिर से काम मिल जाएगा और उनकी आमदनी शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही इस काम में सोशल डिस्टेंस का पालन ही आसानी से किया जा सकता है. एक जगह पर 4-5 से अधिक लोग इकट्टा नहीं रहेंगे.
IMPORTANT... #FWICE appeals to Shri Uddhav Thackeray ji - Hon Chief Minister of #Maharashtra - to permit post-production and recording studios to function, so that unfinished work can be completed + technicians can get back to work pic.twitter.com/S8F0ETkGRR
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 19, 2020
आपको बता दे कि शूटिंग के बाद फिल्म, टीवी और वेब शो पोस्ट प्रोडक्शन में चला जाता है. जहां एडिटिंग, साउंड मिक्सिंग, म्यूजिक रिकॉर्डिंग, VFX, स्पेशल इफेक्ट्स जैसे तमाम तरह के काम होते हैं. जिसे स्टूडियो में बैठकर निपटाया जाता है. फेडरेशन के अनुसार पोस्ट प्रोडक्शन के काम को अनुमति मिलने से भी हजारों लोगों के कमाई शुरू हो जाएगी. जो इस मुश्किल की घड़ी में बेहद अहम् मदद साबित होगी.