Friendship Day 2019: इस अवसर पर अपने खास दोस्तों के साथ देखें सच्ची मित्रता को दर्शाने वाली ये 5 बॉलीवुड फिल्में
बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी है जिनमें सच्ची मित्रता को दर्शाया गया है. आज हम आपको ऐसी ही 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आप फ्रेंडशिप डे के अवसर पर अपने खास मित्रों के साथ देख सकते हैं
दुनियाभर में हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) सेलिब्रेट किया जाता है. इस अवसर पर दोस्त एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं. इस साल 4 अगस्त को ये दिवस मनाया जाएगा. लोगों ने अभी से इस दिन के लिए प्लान करना शुरू कर दिया है. वैसे जिंदगी में दोस्तों की अहमियत के बारे में हर कोई जानता है. जब भी हम किसी मुश्किल समय से गुजर रहे होते हैं, तब हमें परिवार के साथ दोस्तों की भी उतनी ही जरुरत होती हैं. ऐसे में सिर्फ सच्चे दोस्त ही हमारी मदद करते हैं. वैसे बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी हैं जिनमें सच्ची मित्रता को दर्शाया गया है. आज हम आपको ऐसी ही 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आप इस अवसर पर अपने खास मित्रों के साथ देख सकते हैं:-
1. कबीर सिंह (Kabir Singh)
शाहिद कपूर की इस फिल्म ने तो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. सोशल मीडिया पर हर जगह इस प्रेम कहानी की चर्चा हो रही थी मगर फिल्म में सच्ची दोस्ती को भी दिखाया गया है. कबीर का दोस्त शिवा (सोहम मजूमदार) हर कदम पर उसको सपोर्ट करता है और हर मुश्किल घड़ी में उसके साथ खड़ा रहता है.
2.सोनू के टीटू की स्वीटी (Sonu Ke Titu Ki Sweety)
लव रंजन द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने दर्शकों को खूब हंसाया था. फिल्म में सोनू (कार्तिक आर्यन) और टीटू (सनी सिंह) बचपन के दोस्त होते हैं. सोनू टीटू का काफी ख्याल रखता है. पूरी फिल्म में वह सोनू को समझाता रहता है कि स्वीटी (नुसरत भरुचा) उसके लिए सही नहीं है और अंत में टीटू अपने खास दोस्त की बात मानकर शादी करने से इनकार कर देता है.
3.रांझणा (Raanjhanaa)
कुंदन (धनुष) और मुरारी (मोहम्मद जीशान अयूब) की दोस्ती ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. दोनों एक दूसरे का मजाक भी उड़ाते थे और साथ ही एक दूसरे के लिए हमेशा खड़े भी रहते थे.
4. संजू (Sanju)
फिल्म 'संजू' में भी सच्ची मित्रता का मतलब बताया गया है. कमलेश (विक्की कौशल) संजू (रणबीर कपूर) को हर मुश्किल का डटकर सामना करने की हिम्मत देता है. फिल्म में दोनों की बॉन्डिंग को बेहद पसंद किया गया था.
5. गली बॉय (Gully Boy)
गली बॉय में एम सी शेर (सिद्धांत चतुर्वेदी) मुराद (रणवीर सिंह) को एक सफल रैपर बनने की राह दिखाता है. फिल्म के अंत में मुराद एक प्रतियोगिता जीत जाता है और एम सी शेर को उसमें हार का सामना करना पड़ता है मगर तब भी उसके चेहरे पर मुस्कान होती है क्योंकि उसके दोस्त को सफलता मिलती है.