Fire at Fatima Sana Shaikh's House: 'दंगल' एक्ट्रेस फातिमा सना शेख के घर पर बीती रात को आग लग गई थी जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी अपने सभी शुभचिंतकों को दी है. फातिमा के मुंबई स्थित घर पर ये घटना हुई जिसके बाद एक्ट्रेस ने फायर ब्रिगेड की फोटो को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उनके तत्काल मदद के लिए उनका धन्यवाद किया. खुशनसीबी से इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.
फातिमा ने दमकल विभाग की टीम का आभार व्यक्त करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "मेरे घर पर आग लग गई थी जिसके बाद आनन-फानन में मैंने फायर ब्रिगेड को फोन किया. उन्होंने आकर स्थिति को नियंत्रण में किया. धन्यवाद मुंबई फायर ब्रिगेड."
देखें फातिमा का सोशल मीडिया पोस्ट:

बात करें फिल्मों की तो फातिमा हाल ही में फिल्म 'लूडो' में नजर आईं थी. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था जिसका निर्देशन अनुराग बसु ने किया था. इस फिल्म में वो अभिषेक बच्चन, पंकज त्रिपाठी, राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर और सान्या मल्होत्रा के साथ नजर आईं.













QuickLY