Filmmaker Hansal Mehta's Father Passes Away: फिल्म निर्देशक हंसल मेहता के पिता का हुआ निधन, ट्विटर पर दी जानकारी
हंसल मेहता और उनके पिता (Photo Credits: Twitter)

Filmmaker Hansal Mehta's Father Passes Away: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर हंसल मेहता के पिता दीपक सुबोध मेहता (Deepak Subodh Mehta) हो गया है. हंसल ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी देते हुए अपने पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया है. हंसल ने अपने पिता संग अपनी एक फोटो पोस्ट करते हुए उनके प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं. उनके शब्दों से एहसास होता है कि अपने पिता के निधन के साथ उन्होंने अपने एक दोस्त और एक बेहतर इंसान को भी खो दिया.

हंसल मेहता ने ट्विटर पर लिखा, "मुझे हमेशा से लगता था मेरे से भी ज्यादा जीवित रहेंगे, लेकिन मैं गलत था. आपको उस ओर मिलूंगा पप्पा. दुनिया के सबसे हैंडसम मैन. मेरे जीवन के सबसे बेहद विनम्र और उदार इंसान. धन्यवाद पप्पा आपके अटूट प्यार के लिए. धन्यवाद मेरे लीजेंड. मेरे हीरो."

टीवी शो 'खाना खजाना' से अपनी शुरुआत करने वाले हंसल मेहता ने जयते (1999), दिल पे मत ले यार!! (2000), छल (2002). उनकी फिल्म शाहिद (2013) को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसी के साथ उन्होंने फिल्म 'सिटी लाइट्स, अलीगढ़, सिमरन, ओमर्टा और स्कैम 1992 का निर्देशन किया था.