फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' का नया गाना आज रिलीज किया जा चुका है. इस गाने का नाम हैं 'भंगड़ा ता सजदा'. गाने में फिल्म की चारों अभिनेत्रियों को भंगड़े की धुन पर ठुमके लगाते हुए देखा जा सकता है. साथ ही सुमीत व्यास भी इस गाने में नजर आ रहे हैं. सभी कलाकारों को इस गाने में ट्रेडिशनल लुक में देखा जा सकता है. जब आप इस गाने को सुनेंगे तब आपका भी 'भंगड़ा' करने का मन करेगा. नेहा कक्कड़, सूर्या रंगनाथन और श्वेता सचदेवा द्वारा गाए गए इस गीत के बोल गौरव सोलंकी ने लिखे हैं.
इससे पहले जब 'वीरे दी वेडिंग' का ट्रेलर लॉन्च हुआ था तब इस फिल्म को लेकर लोगों में उत्सुकता काफी बढ़ गई थी . यूट्यूब पर अभी तक इस ट्रेलर को करीबन 25 मिलियन लोगों द्वारा देखा जा चुका है. फिल्म के पहले सांग 'तारीफां' में भी करीना और सोनम का हॉट अवतार लोगों को काफी पसंद आया था. इस गाने को भी यूट्यूब पर तकरीबन 21 मिलियन हिट्स मिल चुके हैं. इस फिल्म के द्वारा महिलाओं को 'हीरो' के रूप में दिखाने की कोशिश की गई है. पहले फिल्म के ट्रेलर में गालियां सुनने को मिली थी, फिर 'तारीफां' सांग में सभी अभिनेत्रियों का बोल्ड अवतार देखने को मिला.
'वीरे दी वेडिंग' में करीना कपूर और सोनम कपूर के साथ स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया भी अहम भूमिका निभा रही हैं. इस फिल्म का निर्देशन शशांक घोष ने किया है. एकता कपूर और रिया कपूर इस फिल्म की निर्माता हैं. 1 जून , 2018 को यह फिल्म रिलीज होगी.