मुंबई: फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता और दूसरी अन्य अभिनेत्रियों द्वारा मी टू के तहत यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद आये दिन एक के बाद एक मामले सामने आ रहें है. इस बीच 2005 में मिस इंडिया रह चुकी फिल्म अभिनेत्री निहारिका सिंह ने मी टू अभियान के तहत नवाजुद्दीन सिद्दीकी, निर्माता भूषण कुमार और साजिद खान समेत कई बड़ी हस्तियों के बारे में संगीन आरोप लगते हुए अपनी आपबीती को शेयर की है.
निहारिका ने अपने कथित एक्स बॉयफ्रेंड नवाजुद्दीन सिद्दीकी, निर्माता भूषण कुमार और साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जिस बात को महिला जर्नलिस्ट जिनका नाम संध्या मेनन हैं उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस निहारिका सिंह की MeToo स्टोरी शेयर की है. यह भी पढ़े: #MeToo: राखी सावंत ने तनुश्री दत्ता के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि का केस, बदले में मांगे 25 पैसे
मी टू अभियान के तहत निहारिका ने बताया है कि किस तरह उन्हें उनकी पहली फिल्म ऑफर हुई थी. आगे उन्होंने लिखा- "भूषण कुमार ने मुझे अपने ऑफिस बुलाया और अपनी फिल्म 'अ न्यू लव स्टोरी' के लिए साइन किया. उन्होंने एक लिफाफा दिया, जिसमें दो पांच-पांच सौ के नोट थे. जिसके बाद वह अपने घर चली गई और रात में उन्होंने मेरे मोबाइल पर एक मैसेज किया. जिसमें लिखा गया था कि 'मैं तुम्हारे बारे में और ज्यादा जानना चाहता हूं. आगे फिर लिखा था कि साथ में कुछ समय बिताते हैं. भूषण कुमार के इस मैसेज के बाद जवाब में निहारिका ने लिखा- 'जरूर, डबल डेट पर चलते हैं. आप अपनी पत्नी को लाइये और मैं अपने बॉयफ्रेंड को लाऊंगी.' मेरे इस जवाब के बाद उनका मुझे कोई रिप्लाय नहीं आया. यह भी पढ़े: आलोक नाथ ने टीवी शो ‘तारा’ की लेखिका को भेजा मानहानि का नोटिस, कोर्ट से की सोशल मीडिया पोस्ट्स की जांच कराने की मांग
फिल्म एक्ट्रेस निहारिका सिंह की आपबीती
2005 Miss India Niharika Singh's experiences in Bollywood but especially with Nawazuddin Siddiqui and Mayank Singh Singvi
Niharika and other women accused Siddiqui of making up lies in his autobiography, due to which he withdrew the book.
This is her side of the story. pic.twitter.com/XBVGgE3r0c
— Sandhya Menon (@TheRestlessQuil) November 9, 2018
भूषण कुमार पर आरोप लगाने के बाद निहारिका ने अपने कथित एक्स बॉयफ्रेंड नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर भी संगीन आरोप लगाए, जिनसे वे फिल्म 'मिस लवली' के सेट पर मिली थीं. निहारिका ने नवाजुद्दीन के बारे लिखा है उसके मुताबिक ''एक सुबह जब मैं घर पर थी, नवाज रातभर शूटिंग करके लौट रहे थे. वे मेरे घर के आसपास ही थे. मैंने उन्हें ब्रेकफास्ट के लिए घर बुलाया. मेरे बुलाने के बाद उन्होंने मेरे घर पर आने को राजी हो गए. जब मैंने अपने गेट का दरवाजा खोला तो नवाज ने मुझे जकड़ लिया. कुछ समय के लिए मैं कुछ समझ ही नहीं पाई कि वे मेरे साथ क्या कर रहें है. इसके बाद मैंने उनसे दूर हटने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मुझे नहीं छोड़ा जिसके बाद मै किसी तरह से अपने आपको छुड़ा पाई. उन्होंने साजिद खान पर भी अपनी एक्ट्रेस गर्लफ्रेंड से दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाए. यह भी पढ़े: # MeToo: अब पाकिस्तान में भी मी टू मुहिम ने पकड़ा जोर, जुनैद अकरम और फैजल एधि पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप
बता दें कि मी टू अभियान के तहत अब तक फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता, एक्ट्रेस संध्या मृदुल समेत कई अन्य महिलाए इस अभियान के तहत यौन शोषण का आरोप लगा चुकी है. इस अभियान के तहत कोई सबसे बड़ा मामला आया था तो वह है पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री एमजे अकबर का हैं. जिनके ऊपर महिला पत्रकार प्रिय रमानी और दूसरी अन्य महिलाओं द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा.