Dil Chahta Hai: फराह खान ने 'दिल चाहता है' का एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया
फराह खान (Photo Credits : Instagram)

कोरियोग्राफर-फिल्मकार फराह खान (Farah Khan) ने साल 2001 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दिल चाहता है' (Dil Chahta Hai) के गाने 'वो लड़की है कहां' के लोकप्रिय हुकस्टेप को लेकर एक दिलचस्प किस्सा साझा किया है. गाने को सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni) पर फिल्माया गया था और फराह ने वीडियो के लिए रेट्रो मूड का विकल्प चुना था.

फराह खान ने कहा, "मुझे याद है कि मैंने गीता (कपूर) से कहा था कि मैं गाना बजाऊंगी और तुम कुछ स्टेप करोगी. वह कुछ पक्षियों जैसा करने लगी और इसी तरह हमने अपना हुक स्टेप बनाया." गीता ने कहा, "मैंने झल्लाहट के कारण वह हुक स्टेप पेश किया था, क्योंकि मैं कुछ भी सोच नहीं पा रही थी." यह भी पढ़े: सोनू निगम और सोनू सूद के जन्मदिन पर फराह खान ने फोटो शेयर करके स्पेशल अंदाज में दी बधाई

फराह हाल ही में गीता और कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस और डांसर-अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के साथ 'इंडियाज बेस्ट डांसर' के रोमांस स्पेशल एपिसोड के लिए शामिल हुई थीं. शो पर फराह ने कह, "मुझे पता है कि मेरे तीन बच्चे हैं, लेकिन गीता मेरी पहली संतान है." दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं. गीता ने पहले फराह के सहायक के रूप में काम किया था.