90 के दशक के चर्चित अभिनेता Faraaz Khan के बारें में ये जानकारियां कर देंगी हैरान, अस्पताल में लड़ रहे हैं जिंदगी की जंग
फराज का भी फिल्मी बैकग्राउंड रहा है. वो अभिनेता ज़ुबिस्को उर्फ युसूफ खान के बेटे हैं. जुबिस्को ने कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया था.
रानी मुखर्जी की फिल्म मेहंदी (Mehendi) में मुख्य भूमिका निभाने वाली फराज खान (Faraaz Khan) की तबीयत नासाज चल रही है. फिलहाल वो बेंगलौर के एक अस्पताल के ICU में भर्ती हैं. उनके इलाज के लिए अब परिवार आर्थिक मदद की मांग कर रहा है. उनकी काफी जमा राशि पहले ही खत्म हो चुकी है. जबकि इलाज में अभी 25 लाख तक की राशि लगनी है. ऐसे में फिल्म मेकर पूजा भट्ट ने भी सोशल मीडिया पर फराज खान के लिए फैंस से गुहार लगाई है और मदद के लिए सामने आने की अपील की है.
90 के दशक में फराज खान एक जाना माना नाम हुआ करते थे और कई बड़ी फिल्मों में अहम रोल निभा चुके हैं. हालांकि पिछले कई सालों से ग्लैमर वर्ल्ड से दूर हैं. फराज ने 1996 में आई फिल्म फरेब से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म मिलिंद गुनाजी और सुमन रंगनाथन भी अहम भूमिका में थी. इस फिल्म ने फराज को रातोंरात स्टार बना दिया. फिल्म का म्यूजिक लोगों ने काफी पसंद किया. यह भी पढ़े: Faraaz Khan Is Battling For Life: अभिनेता फराज खान हुए ICU में एडमिट, पूजा भट्ट ने फैंस से की मदद की अपील
लेकिन आपको बता दे कि फराज खान असल में फिल्म मैंने प्यार किया से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले थे. वो फिल्म में सलमान खान के रोल में नजर आने वाले थे. लेकिन फिल्म शुरू होने से पहले वो बीमार हो गए और उनकी जगह सलमान खान इस फिल्म का हिस्सा बन गए.
दरअसल फराज का भी फिल्मी बैकग्राउंड रहा है. वो अभिनेता ज़ुबिस्को उर्फ युसूफ खान के बेटे हैं. जुबिस्को ने कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया था. लेकिन अमिताभ बच्चन की फिल्म अमर अकबर एंथोनी में उनके निभाए गए किरदार को लोग आज भी याद करते हैं.
उन्होंने मेहंदी, सुरक्षा, दुल्हन बनू मैं तेरी जैसी फिल्मों के अलावा उन्होंने टीवी शो श्श्श्श कोई हैं, करीना करीना, सिंदूर तेरे नाम की भी नजर आ चुके हैं.