खबरों की माने तो दीपिका और रणवीर इन दिनों फ्लोरिडा में छुट्टियां मना रहे हैं. हाल ही में उनके कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. एक फैन ने उनका यह वीडियो रिकॉर्ड किया था. अब दीपिका और रणवीर की वो फैन जेनब दावा कर रही हैं कि जब वह इन दोनों के वीडियो को बना रही थी, तब दोनों ने उसके साथ मारपीट की. इन्स्टाग्राम पर एक फोटोग्राफर ने इस वीडियो को शेयर किया था. उस पोस्ट पर जेनब ने कमेंट करते हुए लिखा कि, "इस वीडियो को मैंने ही रिकॉर्ड किया था. मुझ पर हमला किया गया. ये दोनों अच्छे एक्टर्स नहीं हैं और आज से इनके लिए मेरी नजरों में कोई रिस्पेक्ट नहीं है."
फैन ने यह भी कहा कि, " इन्होंने मेरे साथ बदतमीजी की और इस वजह से मैं पूरा वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर पाई." जेनब ने इन्स्टाग्राम पर एक स्टोरी डालकर भी अपनी निराशा जताई. उन्होंने लिखा, "दीपिका और रणवीर बहुत गुस्से में थे. असभ्य लोग."
जहां सोशल मीडिया पर कुछ लोग जेनब का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो दीपिका और रणवीर की साइड ले रहे हैं. वे कह रहे हैं कि जेनब को उनकी पर्सनल लाइफ में इंटरफेयर करने का कोई अधिकार नहीं है.
अब यह तो वक्त ही बताएगा कि जेनब के इस दावे में कितनी सच्चाई है.