फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर ये देखा गया है कि बॉलीवुड कलाकार या फिर प्रोडक्शन कंपनी के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने की कोशिश की जाती है. फिल्मों में काम दिलाने के बहाने भोले-भाले लोगों पैसे ऐंठने के कई मामले सामने आ चुके हैं. अब टी-सीरीज (T-Series) के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) ने कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन (Police Complaint) में शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि कुछ लोग उनके नाम पर व्हाट्सएप (Whatsapp) और अन्य संपर्क साधनों के जरिए लोगों को फिल्मों में काम दिलाने का वादा करते हुए उनसे पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहे हैं.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, जालसाजों ने खुदको भूषण कुमार बताकर लोगों के साथ फ्रॉड करने की कोशिश की है. इन लोगों ने व्हाट्सएप पर भूषण कुमार की फोटो लगार और उनके नाम पर लोगों से ये कहकर पैसे मांगे कि वो उन्हें फिल्म 'भूल भुलैया 2' में काम दिलाएंगे. इस मामले को लेकर भूषण कुमार ने अंबोली पुलिस स्टेशन (Amboli Police Station) में आईपीसी की धारा 415, 416, 417, 419, 420 के तहत शिकायत दर्ज कराई है.
बताया गया कि इन जालसाजों ने लोगों से ऑडिशन के नाम पर भी पैसे मांगे हैं. इतना ही नहीं, कई सारी मॉडल्स को म्यूजिक वीडियोज में काम दिलाने के नाम पर ठगने की कोशिश की गई है. लोगों को शक न हो इसलिए ट्रूकॉलर पर भी मोबाइल नंबर को भूषण कुमार के नाम से दर्ज किया गया था.
भूषण कुमार और उनकी कंपनी ने इस बात को भी साफ कर दिया है कि ना ही वो और ना ही उनकी कंपनी ने व्हाट्सएप या अन्य साधनों के जरिए फिल्म कास्टिंग के किये लोगों से संपर्क करके पैसों की मांग की है. ऐसा करके जालसाज भूषण कुमार का नाम बदनाम कर रहे हैं.