Indian Television Academy Awards 2018 में ALTBalaji की श्रंखला 'होम' ने जीता पुरुस्कार
एकता कपूर और जितेंद्र (Photo Credit-File Photo)

श्रोताओं को अपनी कहानी से प्रभावित करने के बाद, ALTBalaji के "होम" ने इंडियन टेलीविजन अकैडमी अवार्ड्स (Indian Television Academy Awards) 2018  में पुरुस्कार जीत कर एक बार फिर सफ़लता का स्वाद चख लिया है. "होम" बिल्डरों के भ्रष्ट हाथों में फंसे अपने घर को बचाने के लिए संघर्ष की लड़ाई लड़ रहे सेठी परिवार की कहानी के चारों ओर घूमती है. सुप्रिया पिलगांवकर (Supriya Pilgaonkar) को बेस्ट एक्टर फीमेल जूरी और अनु कपूर (Annu Kapoor) को बेस्ट एक्टर मेल जूरी के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

एकता कपूर (Ekta Kapoor) अपने पिता जितेंद्र (Jeetendra) और होम की अभिनेत्री सुप्रिया पिलगांवकर के साथ इस समारोह में उपस्थित थी और यह पुरस्कार पाने की खुशी तीनों के चेहरों पर साल छलक रही थी. होम की कहानी उन हर भारतीयों से मेल खाएगी जो खुद का घर होने का सपना देखते है और सच्ची घटनाओं पर आधारित यह एक ऐसे परिवार की कहानी के चारों ओर घूमती है जो अपना घर खो देते है जिसके बाद उन्हें अपना जीवन जीने के लिए संघर्ष करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: इंडियन टेलीविजन अवॉर्डस में सितारों से सजी शाम, एकता कपूर और दिग्गज अभिनेता जितेंद्र ने भी दी प्रस्तुति

हबीब फैसल (Habib Faisal ) द्वारा निर्देशित "होम" (Home) में अनु कपूर, सुप्रिया पिलगांवकर, अमोल पराशर (Amol Parashar ) और परीक्षित साहनी (Parikshit Sahni) जैसे प्रतिभाशाली कलाकार नज़र आएंगे. होम 12 एपिसोड की वेब श्रृंखला (Web Series) है और सभी एपिसोड ALTBalaji एप्लिकेशन और वेबसाइट पर आज से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.