Eid 2022: बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की मेडे के साथ होगी सलमान खान की किक 2 या टाइगर 3 की टक्कर?

दरअसल ईद का त्योहार हमेशा से सलमान खान का फेवरेट माना जा रहा है. इस मौके पर सलमान सालों से अपनी फ़िल्में रिलीज करते आ रहे हैं.

अजय देवगन और सलमान खान (Image Credit: Instagram)

अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपनी नई फिल्म मेडे (MayDay) की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म में वो लंबे समय बाद बतौर डायरेक्टर भी नजर आने जा रहे हैं. फिल्म अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और रकुलप्रीत सिंह भी नजर आने जा रही हैं. अपनी इस फिल्म के ऐलान के साथ ही अजय देवगन ने साफ़ कर दिया था कि ये फिल्म अप्रैल 29, 2022 में रिलीज होने जा रही है. जाहिर है अजय देवगन अपनी इस फिल्म को ईद के मौके पर रिलीज करने जा रहे हैं. बस अजय के इसी ऐलान के बाद उनके और सलमान के बॉक्स ऑफिस पर टक्कर की खबरें तेज हो गई.

दरअसल ईद का त्योहार हमेशा से सलमान खान का फेवरेट माना जा रहा है. इस मौके पर सलमान सालों से अपनी फ़िल्में रिलीज करते आ रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा में छपी खबर के मुताबिक सलमान किसी भी हाल में ईद के मौके को गंवाना पसंद नहीं करेंगे. 2022 ईद के दौरान उनकी फिल्म टाइगर 3 या किक 2 रिलीज हो सकती हैं. अगर ऐसा हुआ तो जाहिर है सलमान और अजय दोनों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकरा सकती हैं. यह भी पढ़े: Rakul Preet Singh Tests Positive For COVID-19: रकुलप्रीत सिंह आई कोरोना की चपेट में, लोगों से की ये खास अपील

दरअसल इन दोनों की फिल्मों का बजट काफी तगड़ा होगा. ऐसे में दो मेगा बजट फ़िल्में अगर बॉक्स ऑफिस पर एक साथ रिलीज होगी तो उनकी कमाई पर इसका असर पड़ सकता है.

Share Now

\