प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) मामले की जांच के सिलसिले में दिवंगत अभिनेता के पिता के. के. सिंह (K. K. Singh) का बयान दर्ज किया है. सिंह के वकील विकास सिंह (Vikas Singh) ने आईएएनएस को बताया, "हां, ईडी (Enforcement Directorate) ने दिवंगत अभिनेता के पिता का बयान दर्ज किया है." ईडी के शीर्ष अधिकारियों के अनुसार, सुशांत के पिता से उनके बेटे के बैंक खाते से वित्तीय लेनदेन के बारे में पूछताछ की गई थी. ईडी ने दिवंगत अभिनेता के फिक्स्ड डिपॉजिट (मियादी जमा) और अन्य चीजों के बारे में भी पूछा.
Enforcement Directorate (ED) recorded statement of KK Singh, father of Sushant Singh Rajput, yesterday in Delhi. He was asked about the missing funds from Sushant's bank accounts. ED asked him how he got to know that Rs 15 crores were siphoned off from Sushant's account: Sources pic.twitter.com/dkejSpOKIG
— ANI (@ANI) August 18, 2020
25 जुलाई को बिहार पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में, सिंह ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे के कोटक महिंद्रा बैंक खाते से 15 करोड़ रुपये निकाले गए या ट्रांसफर किए गए हैं, जिसके बाद ईडी ने 31 जुलाई को रिया और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया था.