कोरोना संक्रमण के चलते दुनियाभर में हुए लॉकडाउन ने अर्थव्यस्था का हाल बेहाल कर रखा है. लेकिन अब धीरे धीरे गाड़ी पटरी पर आती दिख रही हैं. 27 मई यानी कल से दुबई (Dubai) के लोगों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. क्योंकि अब वहां के सिनेमाघर शुरू होने जा रहे हैं. दरअसल इस लॉकडाउन (Lockdown) ने सबसे ज्यादा जिस पर असर डाला है वो है एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री (Entertainemnt Industry). सिनेमाघरों के बंद हो जाने के कारण रिलीज को तैयार फिल्मों को पीछे धकेल दिया गया. तो वहीं शूटिंग का काम रुकने से डेली वेजेस कर्मचारियों की हालत पतली हो गई. ऐसे में अब काम को दोबारा शुरू करने को लेकर मांग तेज होती जा रही हैं. क्योंकि कोरोना का असर तो कम नहीं हो रहा है लेकिन लॉकडाउन के कारण लोगों की कमर जरूर टूट रही है.
ऐसे में अच्छी खबर आ रही है कि दुबई के सिनेमाघर शुरू होने जा रहे हैं लेकिन ये सभी कुछ नए नियम और कायदे के साथ शुरू होंगे. जिसके अंदर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 30% कैपेसिटी नियम, व्यक्ति का टेम्प्रेचर चेक करना और मास्क पहना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही हर एक बाद दूसरी रो खाली भी रखना होगा. तो वहीं 60 साल उपर और 12 साल से नीचे बच्चे को सिनेमाघरों में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके साथ शो के नंबर में भी कमी कर दी गई है. ताकि सेनिटाइजेशन काम किया जा सके. श्रीधर पिल्लई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इन सारे नियमों की जानकारी दी है.
*Allocating 2 seats 4 customers & to leave 2 seats empty in each row.
*To keep every alternate row empty, with floor marking shall be in place.
* Elderly above 60 years & children below 12 not allowed entry.
* Number of shows 2 b reduced 2 allow more time 4 sanitisation.
— Sreedhar Pillai (@sri50) May 26, 2020
आपको बता दे कि भारत में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने सरकार के सामने शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन के काम शुरू करने इजाजत मांगी. इसके साथ ही वर्कप्लेस पर किया नियम और काएदे होंगे इसकी भी जानकरी दी है.