Drugs Case: NCB ने अर्जुन रामपाल की बहन को भेजा समन, 11 बजे तक होना होगा हाजिर

नवंबर महीने में अर्जुन रामपाल के घर NCB ने छापेमारी की थी. जहां उनके घर से प्रतिबंधित दवाईयां मिली थी. जिसके चलते अर्जुन रामपाल को दो बार एनसीबी के कार्यालय बुलाकर पूछताछ भी की गई.

अर्जुन रामपाल (Image Credit: Instagram)

अभिनेता अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अब ड्रग्स केस में अभिनेता अर्जुन रामपाल की बहन को समन भेजा है. उन्हें पूछताछ के लिए आज 11 बजे तक बुलाया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोमल रामपाल को NCB ने आज के लिए तलब किया है. ऐसे माना जा रहा है कि अर्जुन रामपाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरअसल बॉलीवुड में फैले ड्रग्स के जाल को काटने में जुटी NCB लगातार इस मामले की छानबीन कर रही है. इस मामले में अर्जुन रामपाल से NCB ने कई बार पूछताछ कर चुकी है. 21 दिसंबर को भी अर्जुन रामपाल संग NCB ने पूछताछ की थी. इस मामले में अर्जुन की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से पूछताछ कर चुकी है.

जिसके बाद अब अर्जुन रामपाल की बहन के संग भी पूछताछ की जानी है. जिसके लिए उन्हें आज हाजिर होना है.

आपको बता दे कि नवंबर महीने में अर्जुन रामपाल के घर NCB ने छापेमारी की थी. जहां उनके घर से प्रतिबंधित दवाईयां मिली थी. जिसके चलते अर्जुन रामपाल को दो बार एनसीबी के कार्यालय बुलाकर पूछताछ भी की गई. जबकि वहीं अर्जुन रामपाल ने मामले में साफ़ किया कि उन्हें शक के आधार पर बुलाया गया था जो पूरी तरह से बेबुनियाद था.

वैसे आपको बता दे कि ड्रग्स मामले में एनसीबी अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड के भाई एगीसियालोस डेमीट्रिएड्स को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद अर्जुन का नाम सामने आया था. फिलहाल एगीसियालोस डेमीट्रिएड्स को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है.

Share Now

\