Drug Case: NCB ने Arjun Rampal को नहीं दी है क्लीन चिट, पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है दोबारा
अर्जुन रामपाल को एनसीबी ने 16 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा था. लेकिन उन्होंने रिक्वेस्ट करके 21 तारीख तक का वक़्त मांगा था. जिसे बाद वो कल पेश हुए.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से मामले की जांच कर रही NCB ने बॉलीवुड के कई सितारों से ड्रग्स केस में पूछताछ के लिए बुलाया. इसी मामले में अब कल अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) एक बार फिर एनसीबी के सामने पेश हुए हैं. जहां उनसे 6 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई. हालांकि अर्जुन रामपाल को मामले में कोई क्लीन चिट नहीं मिली है. इस बात की जानकारी खुद एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने मिडिया को दी है.
मीडिया से बात करते हुए समीर वानखेड़े ने कहा कि अर्जुन रामपाल के केस में जांच जारी है. हमने कोई अभी तक क्लीन चिट नहीं दी है. हमें दिए गए अर्जुन रामपाल के बयान में अंतर पाया गया है. जिसकी जांच की जा रही है. जरूरत पड़ी तो हम उन्हें फिर बुलाएंगे. यह भी पढ़े: Arjun Rampal Summoned By NCB: अर्जुन रामपाल से ड्रग्स केस में दोबारा होगी पूछताछ, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भेजा समन
आपको बता दे कि अर्जुन रामपाल को एनसीबी ने 16 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा था. लेकिन उन्होंने रिक्वेस्ट करके 21 तारीख तक का वक़्त मांगा था. जिसे बाद वो कल पेश हुए. ड्रग्स मामले में अर्जुन रामपाल संग उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स और उसके भाई अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स से पूछताछ की गई थी. इस केस में अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स को गिरफ्तार भी किया था हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल चुकी है.
इससे पहले जब NCB की एक टीम ने अर्जुन रामपाल के घर पर रेड मारी थी, तब उन्होंने वहां से कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को अपने कब्जे में लिया था.