भुवनेश्वर: ओड़िशा के केंद्रपाड़ा से बीजेडी के सांसद अनुभव मोहंती (Anubhav Mohanty) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उनकी पत्नी व ओडिया अभिनेत्री वर्षा प्रियदर्शिनी (Varsha Priyadarshini) ने अपने सांसद पति के खिलाफ घरेलू हिंसा कानून के तहत मामला दर्ज करवाया है. प्रियदर्शिनी ने कटक के उप-मंडल न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट (Judicial Magistrate Court) में पति खिलाफ घरेलू हिंसा अधिनियम की धारा 12 के तहत मामला दर्ज कराया है.
वर्षा प्रियदर्शिनी अपनी शिकायत में पति द्वारा मारपीट के साथ ही उत्पीड़न करने दोस्तों के साथ घर पर शराब पीकर आने पर गाली गलौज करने को लेकर कई आरोप लगाएं हैं. जिस पर कोर्ट द्वारा 7 सितंबर सोमवार को मामले पर सुनवाई करेगा. यह भी पढ़े: T-Series के मालिक भूषण कुमार पर यौन शोषण का लगा था आरोप, महिला ने लिया केस वापस
Odia Actress Varsha Priyadarshini files case against husband & Biju Janata Dal (BJD) MP Anubhav Mohanty at Cuttack Sub-Divisional Judicial Magistrate Court under Protection of Women from Domestic Violence Act.
The court will hear the matter on September 7.
— ANI (@ANI) September 5, 2020
वहीं बीजेडी के सांसद अनुभव मोहंती की तरफ से कहा गया है किउन्हें अभी तक कोर्ट की तरफ से कोई नोटिस नहीं मिला हैं. इसलिए वे अभी इस पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते हैं. नोटिस मिलने के बाद इसके बारे में वे बात करेगें तब तक लोग प्रतीक्षा करें. वहीं जिला न्यायालयों की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, मामले की पहली सुनवाई 7 सितंबर को होने वाली है.