डॉली बिंद्रा को लगातार फोन पर आ रही है हैरेसमेंट कॉल, एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस से लगाई गुहार

डॉली बिंद्रा की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ट्विटर पर जवाब देते हुए लिखा कि उन्हें नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज करानी पड़ेगी

डॉली बिंद्रा (Photo Credits: Instagram/Twitter)

बॉलीवुड एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा (Dolly Bindra) अपने बेबाक बयानों के चलते कई बार चर्चा में आ जाती हैं. किसी भी मुद्दे पर वो अपनी बात वो बेहद ही बिंदास तरीके से रखती हैं. जिसके चलते वो कई बार लोगों के निशाने पर भी आ जाती हैं. ऐसे में अब डॉली एक बार फिर खबरों में हैं. क्योंकि शख्स उन्हें फोन करके परेशान कर रहा है. जिसके चलते अब एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस के सामने गुहार लगाईं है. डॉली ने अपने कॉल लिस्ट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते मुंबई पुलिस को बताया है कि उन्हें इस नंबर से हैरेसमेंट फोन कॉल आ रही है.

डॉली बिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से उस नंबर की कॉल डिटेल शेयर करते हुए मुंबई पुलिस और पुलिस कमिशनर से शिकायत की है कि उन्हें इस नंबर से लगातार हैरेसमेंट कॉल आ रही है. यह भी पढ़े: क्या आमिर खान के साथ फिल्म में काम कर चुके एक्टर जावेद हैदर अब बेच रहें हैं सब्जी? डॉली बिंद्रा ने शेयर किया TikTok वीडियो

डॉली बिंद्रा स्क्रीनशॉट

डॉली बिंद्रा की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ट्विटर पर जवाब देते हुए लिखा कि उन्हें नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज करानी पड़ेगी.

आपको बता दे कि डॉली बिंद्रा एक लंबे से ग्लैमर वर्ल्ड से दूर हैं. हाल ही में वो तो तब चर्चा में आ गई तब जब उन्होंने एक्टर जावेद हैदर का टिक टॉक वीडियो शेयर करते बताया कि ये एक्टर अब सब्जी बेचने लगा है. हालांकि जावेद ने ये वीडियो मस्ती के तौर पर बनाया था.

Share Now

\