क्या आमिर खान के साथ फिल्म में काम कर चुके एक्टर जावेद हैदर अब बेच रहें हैं सब्जी? डॉली बिंद्रा ने शेयर किया TikTok वीडियो
जावेद हैदर सब्जी बेचते हुए (Image Credit: Twitter)

कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन (Lockdown) ने लोगों की हालत पतली कर रखी है. पहले की तरह कमाई ना हो पाने के कारण लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं और घर के गुजारे के लिए अलग अलग जरिए तलाश रहे हैं. इस लॉकडाउन का बड़ा असर फिल्म इंडस्ट्री पर भी देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर कई लोग अपने आर्थिक तंगी से गुजरने की बात कह चुके हैं. ऐसे में अब एक और वीडियो सामने है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. आमिर खान (Aamir Khan) के साथ फिल्म गुलाम (Ghulam) में नजर आ चुके एक्टर जावेद हैदर (Javed Hyder) अब सब्जी बेचते हुए दिखाई दे रहे हैं.

दरअसल जावेद हैदर का ये वीडियो एक टिक टॉक वीडियो है. जिसमें एक सब्जी के ठेले पर खड़े होकर सब्जी बेचते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही ये गाना ये बज रहा है कि दुनिया में रहना है तो काम कर प्यारे. इस वीडियो को डॉली बिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि ये एक एक्टर है लेकिन आज सब्जी बेच रहा है. जावेद हैदर.

इसके साथ ही डॉली बिंद्रा ने जावेद हैदर के बारे में लिखा कि ये एक इंडियन एक्टर हैं, जो फिल्म 'बाबर' (2009) और टीवी सीरीज 'जेनी और जुजू' (2012) में काम कर चुके हैं. इतना ही नहीं 2017 में आई फिल्म 'लाइफ की ऐसी की तेसी' में भी काम किया था.

क्या है सच्चाई

मुंबई मिरर से बात करते हुए जावेद हैदर ने बताया की उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर है और उन्होंने ये टिकटॉक वीडियो क्या सिर्फ मस्ती और लोगो को मोटिवेट करने के लिए बनाया है. जावेद ने बताया कि उन्हें पता नहीं था कि लोग ये सोच बैठेंगे. डॉली बिंद्रा जी के ट्वीट के बाद लोगों ने ये मान लिया कि मैं सब्जी बेचने लग गया हूं. हालांकि ऐसा नहीं है उनके पास काफी पैसे हैं जिससे परिवार का भरण पोषण कई महीनों तक कर सकते हैं. लेकिन उन्हें कोई काम छोटा नहीं लगता है भविष्य में ऐसा भी करना पड़े तो उन्हें कोई बुराई महसूस नहीं होगी.