Diwali 2018: बॉलीवुड के इन सितारों को है भगवान गणेश और लक्ष्मीजी के आशीर्वाद की सबसे ज्यादा जरुरत
दिवाली सेलिब्रेशन्स की शुरुआत हो चुकी है. आज देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने-अपने घर में दिवाली सेलिब्रेशन के लिए तैयारियां कर रखी हैं.
दिवाली सेलिब्रेशन्स की शुरुआत हो चुकी है. आज देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने-अपने घर में दिवाली सेलिब्रेशन के लिए तैयारियां कर रखी हैं. ऐसा माना जाता है कि अगर आज के दिन गणेश भगवान और लक्ष्मीजी की पूजा जाए तो हर किसी की मनोकामना पूरी होती हैं. वैसे बॉलीवुड के कई सितारों को भी गणपति बप्पा और लक्ष्मीजी के आशीर्वाद की सख्त जरुरत है. ऐसे कई स्टार्स हैं जिनकी लंबे समय से कोई भी फिल्म बड़े पर्दे पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई है. ऐसे में हम उम्मीद करते हैं भगवान की कृपा उन पर बरसे और वे जल्द ही दर्शकों के सामने एक हिट फिल्म प्रस्तुत करें. आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही बॉलीवुड स्टार्स की सूची पर-
जैकी भगनानी.
जैकी ने फिल्म 'कल किसने देखा' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. यह फिल्म सन 2009 में रिलीज हुई थी. इसके बाद वह फिल्म 'फालतू' में नजर आए थे. इस फिल्म को एक एवरेज फिल्म के रूप में देखा जा सकता है. इसके बाद उन्होंने 'अजब गजब लव', 'रंगरेज़', 'यंगिस्तान' और 'वेलकम टू कराची' जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया लेकिन कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. 14 सितंबर को जैकी की फिल्म 'मित्रों' बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. उम्मीद है कि गणपति बप्पा के आशीर्वाद से उनकी यह फिल्म एक हिट साबित हो.
हरमन बावेजा.
हरमन ने फिल्म 'लव स्टोरी 2050' से फिल्मी दुनिया में अपने पहले कदम रखे थे. इस फिल्म में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा भी अहम भूमिका में थी. यह फिल्म एक फ्लॉप साबित हुई थी. इसके बाद उन्होंने 'विक्ट्री', 'व्हाट्स यौर राशी' और 'ढिश्कियाऊं' जैसी फिल्मों में काम किया पर अफसोस किसी भी फिल्म की गिनती हिट फिल्मों में नहीं होती है.
अरबाज खान.
अरबाज खान 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'तेरा इंतजार' में नजर आए थे. सनी लियोन भी इस फिल्म में अहम भूमिका में थी. यह फिल्म कब आई और गई. बहुत कम लोगों को इस बारे में पता है. इसके बाद अरबाज को 'निर्दोष' नामक एक फिल्म में देखा गया. इस फिल्म का हाल भी कुछ 'तेरा इंतजार' जैसा ही रहा. इसके अलावा भी लंबे समय से अरबाज अपने अभिनय के द्वारा प्रभावित करने में असफल रहे हैं. उम्मीद हैं कि अरबाज आने वाले समय में अच्छी फिल्मों का चयन करेंगे.
गोविंदा.
अपने दौर में गोविंदा एक सफल अभिनेता के रूप में जाने जाते थे. उन्होंने कई फिल्मों के द्वारा लोगों का मनोरंजन किया था. लेकिन काफी समय से वह एक भी हिट फिल्म देने में नाकामयाब हुए है. अगर बात करें 'किल दिल', 'हैप्पी एंडिंग' या फिर 'आग गया हीरो' कीतो ये सभी फ़िल्में दर्शकों का दिल जीतने में असफल रही. अब जल्द ही गोविंदा फिल्म 'फ्राइडे' में नजर आएंगे.
उदय चोपड़ा.
उदय चोपड़ा की 'धूम' सीरीज की फिल्में तो हमेशा दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल होती है लेकिन बतौर लीड अभिनेता उन्होंने अभी तक अपने अभिनय की छाप नहीं छोड़ी हैं और उनकी गिनती भी फ्लॉप एक्टर्स में की जाती है.