Salman Khan की दीवानी फैन शादी का राग अलापते पहुंची पनवेल फार्महाउस, मगर मिला सिर्फ इलाज - रिपोर्ट
Salman Khan (Photo Credits: Facebook)

Fan Creates Ruckus at Salman Khan's Panvel Farmhouse: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की एक दीवानी फैन ने हाल ही में तब हंगामा खड़ा कर दिया जब वो सीधे उनके पनवेल फार्महाउस पहुंच कर उनसे शादी करने की जिद करने लगी. सलमान खान की गैरमौजूदगी के बावजूद महिला की जिद इतनी बढ़ गई कि उसे हिरासत में लेना पड़ा और बाद में उसे आश्रय गृह में रहकर इलाज कराना पड़ा.

रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली की एक 24 वर्षीय फैन ने सलमान खान के पनवेल स्थित फार्महाउस पर हंगामा किया और उनसे शादी करने की मांग की. पर्दे पर हीरो का किरदार निभाने वाले सलमान खान की दीवानी ये फैन अकेली ही महाराष्ट्र पहुंची थी. हालांकि वहां पहुंचने पर पता चला कि सलमान घर पर नहीं हैं.

सलमान खान की दीवानी फैन पहुंची पनवेल फार्म हाउस:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Movified (@movifiedbollywood)

खबरों के अनुसार आसपास के लोगों ने तुरंत हरकत करते हुए इस घटना का वीडियो बना लिया और बाद में पुलिस को फोन कर दिया. गंभीर भावनात्मक स्थिति में पाई गई महिला को एक एनजीओ द्वारा पास के आश्रय स्थल ले जाया गया. एनजीओ के संस्थापक ने बताया कि वो किसी की बात मानने को तैयार नहीं थी और सिर्फ सलमान खान से शादी करने पर अड़ी हुई थी. सहयोग करने से इनकार करने के बाद उसे मानसिक देखभाल के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया.