Kangana Ranaut पर लगा चोरी का इल्जाम, दिद्दा के राइटर ने कहानी चुराने का लगाया आरोप
दरअसल आशीष ने 'दिद्दा - द क्वीन वॉरियर ऑफ कश्मीर' नाम की किताब लिखी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी इस किताब के हिंदी अनुवाद के लिए उन्होंने कंगना रनौत से प्रस्तावना लिखने की अपील की. जिसके लिए उन्होंने कंगना को मेल भी किया था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने 14 जनवरी को 'मणिकर्णिका रिटर्न्स : द लीजेंड ऑफ दिद्दा' (Manikarnika Returns: The Legend Of Didda) नाम की फिल्म बनाने का ऐलान किया था. इस फिल्म में वो कश्मीर की रानी दिद्दा के बहादुरी पर आधारित रहने वाली है. जिसके लिए कंगना रनौत ने निर्माता कमल जैन से हाथ मिलाया है. लेकिन इस ऐलान के साथ ही कंगना रनौत पर कहानी चुरानी का आरोप लग गया है. कंगना पर ये आरोप लगाया है आशीष कौल ने. दरअसल आशीष ने 'दिद्दा - द क्वीन वॉरियर ऑफ कश्मीर' नाम की किताब लिखी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी इस किताब के हिंदी अनुवाद के लिए उन्होंने कंगना रनौत से प्रस्तावना लिखने की अपील की. जिसके लिए उन्होंने कंगना को मेल भी किया था. लेकिन इस मेल का कंगना की तरफ से कोई जवाब नहीं आया.
ऐसे में आशीष ने सवाल खड़ा किया है कि जिस दिद्दा को लेकर कंगना फिल्म बनाने जा रही हैं. उसके बारे में मेरी किताब के अलावा दुनिया में और कही कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. ऐसे में कंगना और उनकी टीम ने किस सोर्स के आधार पर ये फिल्म बनाई जा रही है ये उन्हें बताना चाहिए.
आशीष के मुताबिक वो अपनी किताब को लेकर कई दूसरे प्रोडक्शन से बात कर रहें है और फिल्म बनाने की बात चल रही है. ऐसे में अगर कंगना और उनकी टीम अगर उस व्यक्ति के बारें में फिल्म बना रहें है जिसके बारे में केवल मैंने रिसर्च की और जानकारी सामने लाई है. इस फिल्म में मुझे क्रेडिट ना देकर वो मेरी मेहनत और कॉपीराइट का उल्लंघन है.