क्या Modi Government के दबाव में सचिन, लता मंगेशकर, कोहली समेत अन्य सेलेब्स ने किए ट्वीट? महाराष्ट्र सरकार ने दिए जांच के आदेश

कांग्रेस का आरोप है कि रिहाना के ट्वीट के बाद सचिन तेंडुलकर, लता मंगेशकर विराट सहित तमाम बड़े सितारों ने जो ट्वीट किया था उसमें कई शब्द एक जैसे हैं. जबकि सायना नेहवाल और अक्षय कुमार का ट्वीट एक जैसा था.

सचिन तेंदुलकर, लता मंगेशकर और विराट कोहली (Image Credit: Wikimedia Commons and FB)

किसान आंदोलन (Farmers Protest) में रिहाना (Rihanna) के ट्वीट बाद सचिन तेंडुलकर, लता मंगेशकर, विराट कोहली, अक्षय कुमार, सायना नेहवाल जैसे कई चर्चित सेलेब्स ने ट्वीट करके देश एकता की बात की थी. लेकिन अब इनके इस ट्वीट को देखते महाराष्ट्र सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं. क्योंकि कांग्रेस ने शक जताया है कि हो सकता है इन सभी सितारों ने मोदी सरकार के दबाव में ये ट्वीट किए हैं. ऐसे में अब इसकी जांच राज्य का इंटलिजंस विभाग करेगा.

दरअसल कांग्रेस का आरोप है कि रिहाना के ट्वीट के बाद सचिन तेंडुलकर, लता मंगेशकर विराट सहित तमाम बड़े सितारों ने जो ट्वीट किया था उसमें कई शब्द एक जैसे हैं. जबकि सायना नेहवाल और अक्षय कुमार का ट्वीट एक जैसा था. ऐसे में आरोप लग रहा है कि इन सभी सेलेब्स ने केंद्र में मौजूद बीजेपी सरकार के दबाव में आकर ये ट्वीट किए हैं. अब महाराष्ट्र ग्रहमंत्री अनिल देशमुख ने इस मामले में जांच के आदेश दिए है.

जबकि वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता और शिकायतकर्ता सचिन सावंत ने कहा मामले पर कहा कि सचिन, लता सहित इन सभी सितारों ने किसानों की मौत पर कभी कुछ नहीं कहा. वो इतने दिन से खामोश थे. लेकिन रिहाना के ट्वीट के बाद ये सभी ट्वीट करने लगे. इनके ट्वीट को देखकर लग रहा हैं की बीजेपी सरकार ने दबाव डालकर ये ट्वीट करवाया है. जिसके बाद हमने गृहमंत्री से शिकायत की. अब उन्होंने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. हम इन सेलेब्स पर सवाल नहीं खड़े कर रहें हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\