Dia Mirza की भतीजी Tanya Kakde का निधन, एक्ट्रेस ने शेयर किया इमोशनल नोट
दीया मिर्जा (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड इडस्ट्री से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) की भतीजी का निधन हो गया है. इस दुखद समाचार को दिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. दिया ने अपनी भतीजी तान्या काकड़े (Tanya Kakde) का फोटो शेयर करते हुए लिखा, मेरी भतीजी, मेरी बच्ची, मेरी जान, इस दुनिया को छोड़कर चली गई. आप जहां भी हैं मेरी प्रिय, आपको शांति और प्रेम मिले. आप हमेशा हमारे दिलों में एक मुस्कान लाई और आप जहां भी हों उस जहां में भी अपने डांस, मुस्कुराहट और सिंगिंग से रोशनी भर दोगी.ओम शांति.

खबरों की माने तो तान्या का निधन रोड हादसे में हुआ है. वे मुंबई से हैदराबाद जा रही थीं, पर रोड एक्सीडेंट हुआ और जगह पर ही उनकी मौत हो गई. दिया और तान्या एक खास बॉन्ड शेयर करते थे. इसलिए उनके लिए इस दुख को सहना बहुत कठिन है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dia Mirza Rekhi (@diamirzaofficial)

दीया की भतीजी की इस खबर ने इंडस्ट्री में शोक की लहर पैदा कर दी है. एक्ट्रेस की पोस्ट पर सुनील शेट्टी से लेकर अर्जुन रामपाल और तमाम सितारे दुख जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नजर आए हैं. सुनील शेट्टी ने हाथ जोड़े हुआ इमोजी शेयर कर दुख जताया. वहीं अर्जुन रामपाल ने लिखा, दीया यह सुनकर बहुत दुख हुआ. आप सभी के परिवार और उनकी आत्मा के लिए प्रार्थना. Om शांति. इसी तरह से गौरी खान ने हार्ट ब्रेक इमोजी और दब्बू रत्नानी ने हाथ जोड़े हुए इमोजी शेयर करते हुए दुख प्रगट किया.

Exclusive - Kiran Rao ने मुझे अपनी आगामी फिल्म 'Laapata Ladies' के लिए किया रिजेक्ट: Aamir Khan