महिला सशक्तीकरण को लेकर दीया मिर्जा ने कहा- महिलाओं को यात्रा के लिए पुरुषों की इजाजत की जरूरत नहीं
दीया मिर्जा (Photo Credit- Instagram)

मुंबई:  18 साल की उम्र में अकेले यात्रा करना शुरू करने वाली अभिनेत्री व निर्माता दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने पितृसत्तात्मक मानसिकता में बदलाव देखा है और इसे वह सशक्तीकरण मानती हैं. वर्ष 2000 में फेमिना मिस इंडिया (Femina Miss India) सौंदर्य प्रतियोगिता जीतने के बाद दीया ने पहली बार फ्लाइट पकड़ी और अपनी सहेलियों में से एक के साथ थाईलैंड (Thailand) घूमने गईं.

यह पूछे जाने पर कि वह अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं के प्रति समाज के रुख में क्या बदलाव देखती हैं तो उन्होंने आईएएनएस से कहा, "दुनिया को जानने व घूमने-फिरने के लिए एक लड़की को किसी पुरुष या समाज से इजाजत लेने की जरूरत नहीं है. उसे बस अपनी इजाजत की जरूरत है. मुझे लगता है कि यह सशक्तीकरण है."

यह भी पढ़ें: यौन उत्पीड़न के आरोप में फंसे राजकुमार हिरानी को लेकर दीया मिर्जा ने कहा- मैं इस खबर से बहुत दुखी हूं

उन्होंने कहा कि पितृसत्तात्मक समाज की ऐसी मानसिकता रही है कि महिलाओं को जरूर प्रोटेक्ट करना चाहिए और अकेले सफर नहीं करने देना चाहिए, लेकिन अब समाज में बदलाव देखने को मिला है जो महिलाओं को अकेले सफर करने के उनके फैसले को तरजीह देता है. फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' की अभिनेत्री ने हाल ही में एयरबीएनबी कंपनी के 'शी ट्रैवल्स शी होस्ट्स' (She Travels She Hosts) कैम्पेन का समर्थन किया.