World Cup Final: शाहरुख खान ने वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया की हार के बावजूद उनका हौसला बढ़ाया, बोले - आपने हमें गौरान्वित किया है!
Shah Rukh Khan (Photo Credits: Instagram)

World Cup Final: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने रविवार की देर रात ट्वीट कर वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बावजूद टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया. उन्होंने टीम के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि वे पूरे देश का गौरव बढ़ाते हैं. Shah Rukh Khan Takes Asha Bhosle's Cup: विश्व कप फाइनल के दौरान शाहरुख खान ने आशा भोसले के हाथ से लिया गंदा चाय का कप, स्वीट जेस्चेर से जीते लोगों का दिल, देखें विडियो

शाहरुख खान ने लिखा, जिस तरह से भारतीय टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में खेला है वह सम्मान की बात है और उन्होंने शानदार स्पिरिट और दृढ़ता दिखाई है. यह एक खेल है और हमेशा एक-दो बुरे दिन आते हैं. दुर्भाग्य से आज ऐसा ही हुआ. लेकिन शुक्रिया टीम इंडिया ने क्रिकेट में हमारी खेल विरासत पर हमें इतना गर्व महसूस कराने के लिए. आप पूरे भारत में बहुत अधिक खुशियां लाए. प्यार और सम्मान. आप हमें एक गौरवशाली राष्ट्र बनाते हैं.

शाहरुख खान ने अपने परिवार के साथ वर्ल्ड कप फाइनल का मैच देखा था. इस दौरान उनके साथ दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने मैच के बाद सभी टीमों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई भी दी.

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म जवान में दिखाई दिए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड धराशायी किए. अब उनकी आगामी फिल्म डंकी है. जिसे राज कुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगा.