Singham Again सेट पर जूनियर आर्टिस्ट्स के साथ आईं नजर Deepika Padukone, चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो (View Pics)
Shambhuu (Photo Credits: Instagram)

Deepika Padukone Pregnancy Glow: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सिंघम अगेन' की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में वह 'लेडी सिंघम' का किरदार निभा रही हैं. हाल ही में, सोशल मीडिया पर दीपिका की सेट से कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिसमें उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ-साफ दिखाई दे रहा है.Vicky Vidya Ka Woh Wala Video: राजकुमार राव ने तृप्ति डिमरी के साथ शेयर किया मजेदार वीडियो, डांस देख छूट जाएगी आपकी हंसी (Video)

इन तस्वीरों को फिल्म के जूनियर आर्टिस्ट्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. एक तस्वीर में दीपिका जूनियर आर्टिस्ट्स के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में उनका स्केच और तीसरी तस्वीर में फूलों का गुलदस्ता दिख रहा है, जिस पर लिखा है, "हमारी हीरो लेडी सिंघम के लिए."

देखें दीपिका की तस्वीरें:

गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह इस साल के अंत में अपने पहले बच्चे के स्वागत के लिए तैयार हैं. 'सिंघम अगेन' रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित एक एक्शन फिल्म है. यह 2011 में आई फिल्म 'सिंघम' का सीक्वल है. फिल्म में दीपिका के अलावा अजय देवगन भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्माण रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है.