मुंबई: वैश्विक फिल्म वेबसाइट आईएमडीबी (IMDB) के अनुसार अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने वर्ष 2018 में केवल एक फिल्म करने के बावजूद भारतीय सिनेमा के शीर्ष स्टार के तौर पर फिल्म 'ओम शांति ओम' (Om Shanti Om) के अपने सह-कलाकार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को पछाड़ दिया है. एक बयान के अनुसार, आईएमडीबी ने मंगलवार को भारतीय सिनेमा के शीर्ष 10 सितारों की सूची जारी की. यह सूची आईएमडीबी प्रो स्टार मीटर रैंकिंग का प्रयोग कर जारी की गई, जो कि इस मंच पर 25 करोड़ के मासिक विजिटर्स के वास्तविक पेज व्यूज पर आधारित है.
सुपरस्टार शाहरुख खान को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है, जिसके बाद आमिर खान (Aamir Khan), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai), सलमान खान (Salman Khan), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) , कुब्रा सैत (Kubbra Sait), इरफान खान (Irfan Khan), राधिका आप्टे (Radhika Apte) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नाम है. आईएमडीबी की अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख नेहा गुरेजा (Neha Gureja) ने कहा, "इस वर्ष की फिल्म 'पद्मावत' (Padmaavat) में दीपिका पादुकोण के बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से वह भारतीय सिनेमा के शीर्ष स्टार की सूची में पहले स्थान पर हैं."
यह भी पढ़ें: Star Screen Awards 2018: रणवीर को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, इमोशनल हुई दीपिका, देखें Video
उन्होंने कहा, "राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने भी इस वर्ष दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. वह आईएमडीबी की वर्ष 2018 की शीर्ष भारतीय फिल्म 'अंधाधुन' (Andhadhundh) (सूची में पहला स्थान) और 'पैडमैन' (Padman) (सूची में छठा स्थान) में दिखीं. वहीं अक्षय कुमार ने शीर्ष सितारों की सूची में 10वां स्थान हासिल किया है."