दीपिका और रणवीर ने अपनी शादी की आधिकारिक घोषणा कर दी है. दोनों ने रविवार को सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को यह जानकारी दी. दीपिका और रणवीर ने एक नोट शेयर किया था. अंग्रेजी भाषा के अलावा नोट हिंदी में भी जारी किया गया था. लेकिन हिंदी भाषा वाले नोट में कुछ ऐसी गलतियां हुई, जिनकी वजह से उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, नोट में दीपिका के नाम की स्पेलिंग गलत लिखी गई है. नोट में दीपिका की जगह 'दीपीका' लिखा हुआ है. साथ ही शादी की दो तारीख लिखी गई है - 14 और 15 नवंबर.
आप भी नजर डालिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किए गए कमेंट्स पर: -
एक यूजर ने लिखा कि, " दो दिन तक कौन शादी करता है."
Abe 2 din tak kon c sadi hoti h yaar
— Aishwarya Singh (@Aish_Singh_BJP) October 21, 2018
एक और व्यक्ति ने लिखा कि, "शादी के कार्ड पर नाम कौन गलत लिखता है."
Shadi ke card pe naam kaun galat likhta hai yaar😁
— . (@neednahiarahi) October 21, 2018शादी
यह भी पढ़ें: - विराट-अनुष्का के बाद दीपिका और रणवीर भी करेंगे डेस्टिनेशन वेडिंग ?
बता दें कि दीपिका और रणवीर की शादी के चर्चे लम्बे समय से हो रहे थे. खबरें आ रही थी कि नवंबर के महीने में दोनों शादी कर सकते हैं. रविवार को दोनों ने खुद इस बात की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की. दीपिका और रणवीर ने लिखा कि, "हमें आपको यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारे परिवार के आशीर्वाद से हमारी शादी 14 और 15 नवंबर 2018 को तय हुई है. इतने सालों में आपने हमें जो प्यार और स्नेह दिया है, उसके लिए हम आपके आभारी हैं और हमारे शुरू होने वाले प्रेम, दोस्ती और विश्वास के इस खूबसूरत सफर के लिए हम आपके आशीर्वाद की कामना करते हैं. बहुत सारा प्यार-दीपिका और रणवीर."