Dange Trailer: बेजॉय नांबियार निर्देशित फिल्म 'दंगे' का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हरषवर्धन राणे, ईशान भट्ट, निकिता दत्ता और टीजे भानु नजर आएंगे. ट्रेलर देखकर साफ पता चलता है कि फिल्म एक्शन, थ्रिल और ड्रामा से भरपूर है. Bade Miyan Chote Miyan: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की धमाकेदार फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का टाइटल ट्रैक 3 दिन में होगा रिलीज (View Pic)
ट्रेलर की शुरुआत में ही एक रोमांचक सीन दिखाया गया है, जिसमें हरषवर्धन राणे और इशान के बीच कॉलेज में भिडंत दिखाई गई है. उसके बाद कई सारे एक्शन सीक्वेंस दिखाए गए हैं, जिसमें अन्य कलाकार भी धमाकेदार प्रदर्शन करते दिख रहे हैं. ट्रेलर से ऐसा लगता है कि फिल्म की कहानी काफी पेचींदगी भरी है और इसमें कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे.
देखें ट्रेलर:
बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी और रोमांचक बैकग्राउंड स्कोर फिल्म के ट्रेलर को और भी शानदार बनाता है. ट्रेलर के अंत में बताया गया है कि फिल्म 1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का लेखन और निर्देशन बेजॉय नांबियार ने किया है. फिल्म का निर्माण टी-सीरीज और बेजॉय नांबियार ने मिलकर किया है.