दंगल एक्ट्रेस जायरा वसीम ने ट्विटर पर की वापसी, टिड्डी दल आक्रमण को धार्मिक रंग देने के आरोप में हुईं थी Troll
जायरा वसीम (Photo Credits: Instagram)

फिल्म 'दंगल' से लोगों के बीच पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने हाल ही में टिड्डी दल (Locusts Attack) के आक्रमण को अल्लाह की सजा बताई थी. इसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना की गई और उनपर कई सारे लोगों ने आरोप लगाया कि वो टिड्डी दल के आक्रमण को धार्मिक रंग देकर एक नया विवाद खड़ा कर रही हैं. इस बात को लेकर उन्हें इस कदर ट्रोल (Troll) किया गया कि उन्होंने अपना ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट अस्थाई रूप से डीएक्टिवेट कर दिया था.

अब इस मामले के शांत होने के बाद जायरा ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपनी वापसी कर ली है. उनके ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट एक बार फिर एक्टिव हो चुके हैं. इस बात को लेकर भी जब एक यूजर ने उनसे सवाल किया तो जायरा ने कहा, "क्योंकि मैं सिर्फ एक इंसान हूं हर दूसरे इंसान की तरह, जब मेरे सिर और मेरे आसपास का शोर इतना बढ़ जाए तो मुझे भी ब्रेक लेने का हक है."

ये भी पढ़ें: टिड्डी दल के आक्रमण को ‘अल्लाह की सजा’ बताकर Troll हुईं थी जायरा वसीम, अब लोगों ने एक्ट्रेस के सपोर्ट में ट्विटर पर ट्रेंड किया #StandWithZaira

आपको बता दें कि जाके ट्रोल होने के बाद कई लोगों ने उनका समर्थन करते हुए ट्विटर पर #StandWithZaira हैशटैग ट्रेंड करवा कर उनका साथ दिया. यूजर्स द्वारा कई सारे ट्वीट किये गए और उनकी बात को सही बताया गया.

ये भी पढ़ें: जायरा वसीम ने ट्विटर पर टिड्डी दल के आक्रमण को बताया उपरवाले का कहर, लोगों का गुस्सा देख ट्वीट किया डिलीट

गौरतलब है कि जायरा अपने धार्मिक कारणों के चलते बॉलीवुड और ग्लैमर वर्ल्ड से संन्यास ले चुकी हैं. इस बात का खुलासा भी उन्होंने सोशल मीडिया पर किया था.