मसूरी में शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' के सेट पर हुई दुर्घटना में एक की मृत्यु
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

कल शाम उत्तराखंड (Uttarakhand)   के मसूरी में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh) के सेट पर दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में एक तकनीशियन 35 वर्षीय राम कुमार (Ram Kumar) की मृत्यु हो गयी. पिछले कुछ दिनों से कबीर सिंह की आउटडोर शूटिंग मसूरी के भिन्न-भिन्न लोकेशनों पर हो रही थी. राम फिल्म युनिट में जेनरेटर ऑपरेटर के रूप में कार्यरत थे.

गौरतलब है कि जिस वक्त दुर्घटना हुई, उस समय शूटिंग शुरू होने जा रही थी. 35 वर्षीय मूलतः उत्तर प्रदेश निवासी राम जनरेटर में पानी के स्तर की जांच कर रहा था. अचानक उसके गले से लटकता मफलर जनरेटर में चल रहे पंखे में फंस गया, जिसकी वजह से राम जनरेटर के अंदर खिंचता चला गया. उसके सिर पर गंभीर चोटें आई. राम की चीख सुनकर युनिट के सदस्यों ने उसे तत्काल जनरेटर से बाहर निकाला. राम कुमार को देहरादून के मैक्स अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया. बताया जा रहा है कि इसी दौरान उसकी मृत्यु हो गयी.

यह भी पढ़ें:-  शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' का एक और सीन हुआ लीक, कियारा आडवाणी को करा रहे हैं बाइक की सवारी

राम कुमार के परिवार में तीन भाई और एक बहन हैं. फिल्म के निर्माता, सिने 1 स्टूडियो और टी सीरीज फिल्म्स ने संयुक्त रूप से इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए राम के परिवार को हर तरह की मदद देने का निर्णय लिया है. कहा जाता है कि उस समय शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी भी सेट पर मौजूद थे. उन्होंने भी मृतक की इस आसमयिक मौत पर गहरा दुख प्रकट किया.