COVID 19: कोरोना से रिकवरी करने के बाद प्लाज्मा डोनेट करेंगे अर्जुन कपूर?

अर्जुन कपूर की हेल्थ से जुड़े अधिकारी ने बताया है कि हां, ये सच है कि अर्जुन कपूर प्लाज्मा डोनेट करने जा रहें हैं. वो 45 दिन के बाद अपना प्लाज्मा डोनेट करेंगे. हम उनके इस कदम को सम्मान करते हैं.

अर्जुन कपूर (Image Credit: Instagram)

हाल ही में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की जानकारी सामने आई थी. जिसकी जानकारी खुद एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर दी थी. जिसके बाद अब खबर सामने आ रही हैं कि कोरोना से जंग जीतने के बाद अर्जुन कपूर अपना प्लाज्मा डोनेट (Plaकरने जा रहे हैं. टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक अर्जुन कपूर हमेशा से लोगों की मदद के लिए खड़े रहें हैं. यही वजह है कि उन्होंने पलाज्मा (Plasma) डोनेट करने का भी फैसला किया है. अर्जुन कपूर की हेल्थ से जुड़े अधिकारी ने पोर्टल को बताया है कि हां, ये सच है कि अर्जुन कपूर प्लाज्मा डोनेट करने जा रहें हैं. वो 45 दिन के बाद अपना प्लाज्मा डोनेट करेंगे. हम उनके इस कदम को सम्मान करते हैं. ऐसे फैसलों से बाकी लोगों को भी ऐसा कदम उठाने में मदद मिलेगी. इस बीमारी में लोगों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा थेरेपी बेहद जरूरी है. दूसरे लोगो को भी सामने आकर प्लाज्मा डोनेट करना चाहिए.

सोर्स ने आगे बताया कि अर्जुन कपूर प्लाज्मा डोनेट करने के लिए सिटी अस्पताल जाएंगे. हालांकि वो किस डेट पर डोनेट करेंगे ये अभी साफ नहीं हैं. ये बेहद ही सराहनीय है. दूसरे लोगों को भी सामने आना चाहिए जिन्होंने कोरोना से जंग जीती है.

आपको बता दे कि अर्जुन कपूर जब कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे तब उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बारे में सभी को बताया था. अर्जुन ने पोस्ट करते हुए लिखा कि ये मेरी ड्यूटी बनती हैं आपको बताने की मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मैं ठीक महसूस कर रहा हूं. मैंने खुद को घर में आइसोलेशन में रख लिया और डॉक्टर से सलाह ले रहा हूं. मैं आप सभी के सपोर्ट का शुक्रिया अडवांस में करना चाहता हूं. मैं आप सबको अपनी हेल्थ के बारे में अपडेट देता रहूंगा. इस मुश्किल घड़ी में मुझे भरोसा है कि इंसानियत इस वायरस से पार पा लेगी.

Share Now

\