COVID-19: विक्की कौशल-राजकुमार राव की सोसाइटी में मिला कोरोना वायरस का केस, BMC ने सील की बिल्डिंग
विक्की कौशल और राजकुमार राव (Photo Credits: Instagram)

Coronavirus: भारत के महाराष्ट्र राज्य में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले देखने की मिले हैं. अब खबर आ रही है कि मुंबई स्थित विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की सोसाइटी में भी कोरोना वायरस का एक केस मिला है जिसके चलते उनकी बिल्डिंग का आधा हिस्सा सील कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी बिल्डिंग में 11 साल की एक लड़की को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. अंधेरी के ओबेरॉय स्प्रिंग्स बिल्डिंग (Oberoi Springs) में विक्की कौशल और राजकुमार राव के अलावा चित्रांगदा सिंह, चाहत खन्ना, सपना मुखर्जी, नील नितिन मुकेश, पत्रलेखा समेत अन्य कई कलाकार रहते हैं.

स्पॉटबॉय पर छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि इस बिल्डिंग का सी-विंग पूरी तरह से सील कर दिया गया तो वहीं ए और बी विंग की आधा सील किया गया है.  इस बारे में बात करते हुए फिल्म फैशन एक्टर अर्जुन बजवा ने कहा, "हम तो लिफ्ट तक भी जाने से परहेज कर रहे हैं. इसके अलावा ए और बी विंग को भी पूरी तरह से क्वारंटाइन कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Coronavirus: टीवी शो ‘तारक मेहता…’ के एक्टर तन्मय वेकारिया उर्फ बाघा की बिल्डिंग हुई सील, COVID-19 के मिले हैं 3 पॉजिटिव केस

अर्जुन सी विंग में प्रभुदेवा, राहुल देव, मुग्धा गोडसे और चाहत खन्ना के साथ रहते हैं. बीएमसी (BMC) ने इस बिल्डिंग को पूरी तरह से सेनीटाइज कर किया है सभी रहिवासियों की सुरक्षित रहने की अपील की है.