COVID-19 Vaccine: कोविड-19 की वैक्सीन जनता के लिए होनी चाहिए मुफ्त! मुकेश खन्ना ने पीएम नरेंद्र मोदी से की अपील (See Post)
मुकेश खन्ना और पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: Instagram)

COVID-19 Vaccine: टीवी जगत के जाने माने कलाकार मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) सोशल मीडिया पर कई सारे विषयों की लेकर अपनी राय देते नजर आते हैं. फिर चाहे वो मुद्दा सामाजिक हो या फिर राजनीतिक, मुकेश खन्ना खुलकर इस पर अपनी आवाज उठाते नजर आते हैं. हाल हीमें उन्होंने सोशल मीडिया पर कोविड-19 की वैक्सीन को लेकर एक अहम बात कही है. अपने 'शक्तिमान' वाले किरदार के लिए मशहूर मुकेश खन्ना ने बताया कि जब भी कोरोना की वैक्सीन बन जाए उसे भारत में लोगों के लिए मुफ्त में उपलब्ध कराया जाना चाहिए.

इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि देश में ये अक्सर देखा गया कि कोई भी कानून बनने से एक दिन पहले उसका तोड़ निकाल लिया जाता है. देश और दुनियाभर में कोरोना महामारी के चलते सभी को कोविड-19 की वैक्सीन का इंतजार है. लेकिन इसके आते ही देश में इसकी कालाबाजारी शुरू हो जाएगी जिसके चलते कई लोग इसका फायदा उठाकर गरीब और जरुरतमंदों से लूटमार करेंगे. मुकेश खन्ना ने कहा कि यही वजह है कि इसे भारत में मुफ्त में मुहैय्या कराया जाना चाहिए ताकि हर कोरोना संक्रमित व्यक्ति इसका लाभ ले सके.

 

View this post on Instagram

 

कोरोना का रोना तो सबने महीनों देख लिया है।चाहे डॉनल्ड ट्रम्प, बोरिस जॉन्सन, नरेंद्र मोदी जी हों या कोई और राष्ट्राध्यक्ष,सब परेशान हैं इस छोटे से कीटाणु से।पूरा वर्ल्ड प्रतीक्षा कर रहा है कोरोना के वैक्सीन का।वो शत प्रतिशत आएगा लेकिन साथ में एक और रोना लेकर आएगा।कालाबाज़ारी का। मैं एक आते हुए तूफ़ान को देख रहा हूँ। जिसका रोका जाना ज़रूरी है। बहुत स्मार्ट हैं हमारे देश के लोग। क़ानून बनता है,एक दिन पहले उसकी तोड़ सोच ली जाती है।हमारा देश जमाख़ोरी के लिए मशहूर है।डिमांड एंड सप्लाई का खेल खेलता है।प्याज़ की सप्लाई कम तो २० रुपए किलो १२० रुपए हो जाता है। प्याज़ की सप्लाई कम, डिमांड ज़्यादा। स्मार्ट जमाखोर अपने गोदाम में भर कर रख लेते हैं।फिर मनमाने दाम पर बेचते हैं। ये हम सब जानते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कल कोरोना वैक्सीन कम और मरीज़ ज़्यादा हों तो क्या हाल बनेगा।एक अनार सौ बीमार ! कालाबाज़ारी सुनामी बन कर टूट पढ़ेगी हम पर। आप सभी ने अपने इर्द गिर्द महसूस किया होगा कैसे कोई कोरोना ग्रस्त मरीज़ को लेकर शहर भर, रात भर घूमता है हॉस्पिटल बेड के लिए। बेड होते हुए भी नहीं मिलता !मरीज़ कभी कभी सड़क पर दम तोड़ देता है। कौन ज़िम्मेदार ? यही जमाखोर।वैक्सीन आएगा। लेकिन मिलेगा नहीं। क़ीमत आसमान को छू रही होगी। इस आने वाले तूफ़ान को रोकना ज़रूरी है। इस जमाख़ोरी को पनपने से पहले कुचलना ज़रूरी है।क्योंकि यहाँ बात प्याज़ की नहीं, ज़िंदगी और मौत की है।मुझे तो एक ही इलाज दिखता है। सरकार द्वारा हर मरीज़ को मुफ़्त में वैक्सीन दिलाना।ये कैसे मुमकिन है मेरी विडीओ देखिए।

A post shared by Mukesh Khanna (@iammukeshkhanna) on

ये भी पढ़ें: Mukesh Khanna Slams The Kapil Sharma Show: मुकेश खन्ना ने ‘कपिल शर्मा शो’ को बताया अशीलता और गंदगी से भरा, कहा- मैं होता तो कपिल का मुंह बंद करा देता!

 

View this post on Instagram

 

प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से अपील

A post shared by Mukesh Khanna (@iammukeshkhanna) on

मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से इस विषय पर आग्रह करते हुए कहा कि सरकार पर इसपर विचार जरूर करना चाहिए कि कोरोना की वैक्सीन जब भी बनकर देश में आती है या फिर तैयार होती है, उसे लोगों के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराया जाना बेहद जरुरी है.