COVID-19 Vaccine: टीवी जगत के जाने माने कलाकार मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) सोशल मीडिया पर कई सारे विषयों की लेकर अपनी राय देते नजर आते हैं. फिर चाहे वो मुद्दा सामाजिक हो या फिर राजनीतिक, मुकेश खन्ना खुलकर इस पर अपनी आवाज उठाते नजर आते हैं. हाल हीमें उन्होंने सोशल मीडिया पर कोविड-19 की वैक्सीन को लेकर एक अहम बात कही है. अपने 'शक्तिमान' वाले किरदार के लिए मशहूर मुकेश खन्ना ने बताया कि जब भी कोरोना की वैक्सीन बन जाए उसे भारत में लोगों के लिए मुफ्त में उपलब्ध कराया जाना चाहिए.
इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि देश में ये अक्सर देखा गया कि कोई भी कानून बनने से एक दिन पहले उसका तोड़ निकाल लिया जाता है. देश और दुनियाभर में कोरोना महामारी के चलते सभी को कोविड-19 की वैक्सीन का इंतजार है. लेकिन इसके आते ही देश में इसकी कालाबाजारी शुरू हो जाएगी जिसके चलते कई लोग इसका फायदा उठाकर गरीब और जरुरतमंदों से लूटमार करेंगे. मुकेश खन्ना ने कहा कि यही वजह है कि इसे भारत में मुफ्त में मुहैय्या कराया जाना चाहिए ताकि हर कोरोना संक्रमित व्यक्ति इसका लाभ ले सके.
मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से इस विषय पर आग्रह करते हुए कहा कि सरकार पर इसपर विचार जरूर करना चाहिए कि कोरोना की वैक्सीन जब भी बनकर देश में आती है या फिर तैयार होती है, उसे लोगों के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराया जाना बेहद जरुरी है.