Coronavirus in India: कोरोना वायरस के संक्रमण ने दुनियाभर में कई लोगों की जान ले ली है. ऐसे में विश्वभर में वैज्ञानिक इस वायरस की वैक्सीन (Vaccine) की खोज करने में जुटे हैं. अब इसी बीच बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने लोगों ने सोशल मीडिया पर बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सबसे कारगार दवाई क्या है. सुष्मिता सेन ने एक फोटो शेयर की है जिसपर लिखा है 'कोरोना वायरस की दवाई, घर पर रहें.' अपने इस पोस्ट के जरिए सुष्मिता किसी वास्तविक दवाई की बता नहीं कर रही हैं बल्की सभी को सचेत कर रही हैं कि कोरोना से बचना है तो फिलहाल घर पर रहना ही सबसे सही विकल्प है.
सुष्मिता ने इसी के साथ एक बेहद अहम जानकारी भी शेयर की है. इस फोटो को शेयर करते हुए सुष्मिता ने कहा, "बिना डॉक्टर की सलाह के खुद से दवाई ने लें. एक बार अपने डॉक्टर को जरूर दिखाएं. कोविड-19 पर अध्ययन कर रहे विएना लेबोरेटरी ने पाया है कि जो लोग इस बीमारी से मरे हैं उनमें ये समानता है कि इनके शरीर में इबुप्रोफेन पाई गई है.
जो लोग इस बीमारी से रिकवर कर पाए हैं उन्होंने इबुप्रोफेन (Ibuprofen) नहीं लिया था. इसके अगर आप में लक्षण दिखते हैं तो कृपया सिर्फ पेरासिटामोल (Paracetamol) ही लें!!! ऐसा लगता है कि ये वायरस इबुप्रोफेन पर बना रहता है और इसलिए इसे न लें और ये बात सभी को बताएं!!! इसे लेकर ऑनलाइन कुछ लेख भी हैं. घर पर सुरक्षित रहें. ढेर सारा प्रेम."
गौरतलब है कि कुछ ही समय पहले प्रियंका चोपड़ा ने वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन (WHO) के एक्सपर्ट्स के साथ लाइव इंस्टाग्राम सेशन का आयोजन किया था जहां डॉक्टरों ने बताया था कि कोरोना वायरस को लेकर वैज्ञानिक लगातार प्रोयोग में जुटे हुए हैं और इसमें समय भी लग सकता है.