कोरोना वायरस के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं. पूरी दुनिया में इसका कहर बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना (Coronavirus) के मामले बढ़ रहे हैं. अब तक देश में कोरोना के 1 लाख 90 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 91 हजार लोग ठीक भी हो चुके हैं और 5394 लोगों की मौत हो चुकी हैं. कोरोना संग इस लड़ाई में लगातार लोग मदद का हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. बॉलीवुड के सितारें भी इस लड़ाई में जरा भी पीछे नहीं है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से लेकर शाहरुख खान तमाम सितारें कोरोना संग लड़ाई में मदद का हाथ आगे बढ़ा रहें हैं. ऐसे में अब अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) ने कोरोना का गढ़ बन चुके मुंबई (Mumbai) के सबसे बड़े स्लम धारावी (Dharavi) के लोगों की मदद का बीड़ा उठाया है.
दरअसल अजय देवगन धारावी के सैकड़ों लोगों को पिछले कई दिनों से खाना पहुंचा रहे हैं. जबकि अब उन्होंने इलाके में बने नए अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर दान किया है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाई जा सके. यह भी पढ़े: अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' का 16 एकड़ का सेट मानसून के कारण डिस्मेंटल किया गया
इस बात की जानकारी सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल बियानी ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए बताई की 200 बेड वाले अस्पताल के लिए अजय देवगन ने ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर डोनेट किये हैं.
आपको बता दे कि हाल ही में अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अभिनेता सोनू सूद की तारीफ़ की थी. दरअसल सोनू सूद पिछले काफी दिनों से मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचा रहें हैं.