इंग्लैंड (England) से मंगलवार को भारत लौटीं बंगाली फिल्म अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की सांसद मिमि चक्रवर्ती (Mimi Chakraborty) ने ऐलान किया है कि कोरोनावायरस के प्रकोप के मद्देनजर एहतियात के तौर पर अगले सात दिनों तक वह अपने घर में बिल्कुल अलग-थलग रहेंगी और यहां तक कि अपने परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात नहीं करेंगी.
कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचते ही मिमि को थर्मल स्क्रीनिंग और कोरोनावायरस से संबंधित अन्य औपचारिकताओं में से होकर गुजरना पड़ा. मिमि इंग्लैंड में अपनी फिल्म 'बाजी' की शूटिंग के चलते व्यस्त थीं.
As per govt guidelines, Mimi Chakraborty will be home quarantined for 14 days as she returned from London today: Anirban Bhattacharya, Press Secretary of Trinamool Congress (TMC) MP Mimi Chakraborty pic.twitter.com/MUyxza68Bd
— ANI (@ANI) March 18, 2020
अन्य साथी कलाकारों के साथ टर्मिनल से बाहर निकलते हुए उन्होंने लोगों से अपील की कि वे महामारी को फैलने से रोकने के लिए सरकारी निर्देशों का पालन करें. ये भी पढ़ें: COVID-19: अमिताभ बच्चन भी कोरोना वायरस के चलते हैं आइसोलेशन में? ये है Viral Photo की सच्चाई
View this post on Instagram
Off to london work commitments. Taking all precautions i can rest is unpredictable.
जादवपुर से लोक सभा सदस्य मिमि ने कहा, "मैं दुबई होकर यूके से लौटी हूं, इसलिए सभी प्रकार की सावधानियां बरती गई हैं. मैंने अपने माता-पिता से मुझसे घर पर न मिलने को कहा है. मेरे पिता की उम्र 65 साल से ज्यादा है. अगले सात दिनों तक मैं अपने घर में ही रहूंगी."