Coronavirus Pandemic: बॉलीवुड सिंगर श्वेता पंडित (Shweta Pandit) अपने पति के साथ इटली में रहती हैं लेकिन कोरोना वायरस के चलते वहां के हालात काफी नाजुक हैं. चीन के वुहान शहर (Wuhan City) से फैली इस बीमारी ने दुनियाभर में अपना प्रकोप फैला रखा है. इसके कारण इटली में अब तक 8,000 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. अब एक तरफ जहां सरकार ने लॉक डाउन के आदेश जारी करके लोगों को इससे सुरक्षित रहने को कहा है वहीं श्वेता ने इटली (Italy) की भयावह स्थिति के बारे में बताया.
श्वेता द्वारा शेयर किये गए एक वीडियो में वो वहां के डरावने हालत के बारे में बताते हुए कहती हैं, "दोस्तों मैं पिछले एक महीने से अपने कमरे से बाहर नहीं निकली हूं और ये उससे पहले यहां की सरकार ने लॉक डाउन की घोषणा की थी. क्योंकि जब हमें पता चला कि ऐसी बीमारी फैल चुकी है जिसका हमें पता भी है कि ये कब हुआ और किस्से मिलने से हुआ और ये एक साधारण सर्दी, जुखाम है या कुछ और. जब तक आदमी अपने डॉक्टर के पास जाता है, अपने हॉस्पिटल जाता है उसे पता है कि इसे आईसीयू की जरूरत है, ऑक्सीजन की जरूरत है और कुछ दिन बाद उसकी मृत्यु भी हो जाती है."
View this post on Instagram
#staysafe #stayhome #prayforitaly #italylockdown #indialockdown #jantacurfew
आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो हर सुबह एम्बुलेंस की आवाज सुनकर उठती हैं और इस बीमारी ने अब तक कई जानें ले ली है. वो अपने फैंस को आश्वासन देती हैं कि वो बिलकुल ठीक हैं और हर जरूरी सावधानी बरत रही हें.
उन्होंने बताया कि होली पर वो अपने परिवार से मिलने भारत आना चाहती थी लेकिन वहां की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए वो खुदको और अपने परिवार को खतरे में नहीं डालना चाहती थी.
गौरतलब है कि भारत सरकार ने इस महामारी से निपटने के लिए फिलहाल देशभर में 21 दिन के लॉक डाउन (Lock Down) का आदेश जारी किया है.