कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर को देखते हुए कई राज्यों में सिनेमाघरों को बंद रखने का ऐलान किया गया है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, नागपुर, पुणे और पिंपरी-चिंचवड जैसे शहरों में थियेटर्स, जिम और स्विमिंग पूल बंद रखने का ऐलान किया गया है. लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर लिए इस फैसले का सबसे ज्यादा असर थियेटर्स में रिलीज हुई फिल्मों पर पड़ रहा हैं. बीते शुक्रवार ही इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम रिलीज हुई है. इस फिल्म की क्रिटिक्स से तो अच्छा रिस्पांस मिला है लेकिन कई राज्यों में लॉक डाउन जैसे माहौल की वजह फिल्म वैसी कमाई नहीं कर पा रही है जैसा की मेकर्स ने उम्मीद की थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक अंग्रेजी मीडियम के पहले दिन की कमाई ढाई करोड़ के करीब रही है.
ऐसे में अब अंग्रेजी मीडियम के मेकर्स ने फिल्म को दोबारा रिलीज करने का ऐलान किया है. फिल्म के डायरेक्टर होमी अदजानिया ने अपने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है. होमी ने बताया कि सिनेमाघरों को बंद करने का ऐलान किया गया है. ऐसे में थियेटर्स खुलने पर अंग्रेजी मीडियम को दोबारा रिलीज किया जाएगा.
आपको बता महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 19 मामले सामने आए हैं. जबकि पूरे भारत में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या शुक्रवार तक बढ़कर 81 पर पहुंच गई.