कोरोना वायरस की वजह से हर कोई मुश्किल का सामना कर रहा है . इस मुश्किल की घडी में बॉलीवुड स्टार्स आगे आकर जरुरतमंद की मदद कर रहे है. इसी बीच बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सबसे पहले आगे आकर दान कर अपना योगदान दिया था. वहीं अब अक्षय ने डॉक्टर , नर्स और सफाई कामगारों के लिए अपना लोकप्रिय गीत उनके सन्मान के प्रति समर्प्रित किया है.
अक्षय कुमार ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो उनके केसरी फिल्म का सुपरहिट गाना 'तेरी मिटटी' (Teri Mitti) जो उन्होंने देश के लिए समर्प्रित किया था आज वहीं गाने को उन्होंने रेक्रियेट करवाया है. इस गाने को उन्होंने उन डॉक्टर, नर्स, पुलिस कर्मचारी और सफाई कामगारों को डेडीकेट किया है जो इन मुसीबत की घडी में निडर होकर मरीज की सेवा कर रहे है. उन्होंने अपनी जान की बाजी लगाई है इस देश को कोरोना मुक्त करने के लिए .
अक्षय ने प्रोड्यूसर करण जोहर के साथ मिलकर इस गाने को रेक्रियेट करवाया है. इस गाने के जरिए वो दोनों इन सबका अभिवादन करना चाहते है .
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है सुना था 'डॉक्टर्स भगवान का रूप होते है लेकिन कोरोना वायरस की इस लड़ाई में देख भी लिया'